अखिल भारतीय नहिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने नए साल में महंगाई बढ़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक जनवरी को ही भारत सरकार ने आम आदमी की जेब को धक्का दे डाला.
सुष्मिता देव ने कहा कि भारत सरकार ने रेलवे के किराये में बढ़ोतरी की है. सिर्फ यही नहीं बल्कि हमें यह सुनकर दुख हो रहा है कि उसने एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम भी बढ़ा दिया है.
सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं कि पिछले कुछ सालों से देश की अर्थव्यवस्था बदहाल है. आम जनता पर वार हो रहे हैं.'
गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों की तुलना करें तो दिल्ली में पहले 695 मूल्य था जबकि जनवरी से एक सिलेंडर की मूल्य 714 रुपये हो चुका है.
कांग्रेस नेता ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ा वार करते हुए कहा कि देश की जनता को उम्मीद थी कि नए साल में सरकार महंगाई से राहत देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.