नई दिल्ली/नोएडा : थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने 14A के पास से एक पाकिस्तानी मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. ये महिला बिना परमिशन के नोएडा में प्रवेश कर रही थी. महिला 2007 से दिल्ली में रह रही थी और उसकी शादी 2005 में हुई है. महिला के पास जो वीजा है, वह सिर्फ दिल्ली में रहने का है, जबकि वह बिना अनुमति के नोएडा में दाखिल होने का प्रयास कर रही थी. महिला के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
महिला ने 2005 में दिल्ली के रहने वाले एक युवक से शादी की थी और 2007 से वह दिल्ली में रह रही है. आरोपी महिला बिना वैध परमिशन के नोएडा में पहुंची थी. गिरफ्तार महिला को सिर्फ दिल्ली में रहने की अनुमति है. गिरफ्तार महिला के खिलाफ पुलिस ने धारा-14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. महिला अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-135 स्थित पार्क में घूमने जा रही थी.
अजमेरी गेट का रहने वाला है महिला का पति
पाकिस्तानी मूल की गिरफ्तार महिला के संबंध में थाना प्रभारी सेक्टर-20 राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला का पति अजमेरी गेट दिल्ली का रहने वाला है. मामले में जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है वह कराची पाकिस्तान की है. महिला ने लॉन्गटर्म वीजा की शर्तों का उल्लंघन किया है.
यह भी पढ़ें- खुलासा : पालघर में साधुओं की हत्या के पीछे नक्सल कनेक्शन
बिना विधिक अनुमति के नोएडा की सीमा में प्रवेश करने के चलते यह गिरफ्तारी की गई है. इस संबंध में एलआईयू विभाग और मंत्रालय को सूचना दे दी गई है. महिला को दिल्ली से नोएडा आते समय बस से गिरफ्तार किया गया है. महिला के खिलाफ धारा-14 विदेशी अधिनियम-1946 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.