ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:12 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार चुनाव : एनडीए में सीट बंटवारे का एलान, जेडीयू को मिलीं 122 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के बीच सीट बंटवारे का एलान हो गया है. जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

2. भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का एलान, तीन वैज्ञानिकों को मिला सम्मान

भौतिकी के नोबेल पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी गई है. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों- रोजर पेनरोज, रेनहर्ड जेनजाल और एंड्रिया घेज को संयुक्त रूप से दिया गया है.

3. असम पेपर लीक मामला, हिरासत में लिए गए पूर्व डीआईजी पीके दत्ता

असम के पूर्व डीआईजी पी के दत्ता को पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भारत-नेपाल सीमा से हिरासत में लिया गया है.

4. किसानों के समर्थन में हरियाणा पहुंचे राहुल, कुरुक्षेत्र में करेंगे रैली

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर 'खेती बचाओ यात्रा' कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आज पटियाला और जालंधर में रैली की. अब वह हरियाणा में 'खेती बचाओ यात्रा' करने का कार्यक्रम है. राहुल गांधी के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी मौजूद रहे.

5. हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने पर एनसीडब्ल्यू ने भेजा नोटिस

हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, स्वरा भास्कर, दिग्विजय सिंह को एनसीडब्ल्यू ने नोटिस जारी किया है.

6. पाक बॉलीवुड के जरिए फैला रहा ड्रग्स का जाल ः रवि किशन

फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में नशे के नेटवर्क को पाकिस्तान की बहुत बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि भारत में विश्व की सबसे ज्यादा प्रतिशत युवा आबादी है, उसी को खोखला करने के लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान केमिकल के रूप में कोकीन और अलग-अलग तरह की नशे की खेप भेजता है, जो टेबलेट, पाउडर और ड्रॉप के रूप में होती है.

7. 88वां स्थापना दिवस : भारतीय वायुसेना ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल

भारतीय वायुसेना 8 अक्‍टूबर को अपना 88वीं वर्षगांठ मनाएगी. वायु सेना दिवस से पहले रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान भारतीय वायु सेना के जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

8. कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए रात में किया दाह संस्कार ः उप्र सरकार

हाथरस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने आज हलफनामा दायर किया. राज्य सरकार ने कहा कि पीड़िता का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से किया गया था और कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम संस्कार रात में किया गया था. हलफनामे के अनुसार खुफिया जानकारियों में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा और विरोध प्रदर्शन की सूचना थी. इसके अलावा कोर्ट ने यूपी सरकार को कहा कि वह बताए हाथरस मामले में गवाहों की सुरक्षा कैसे की जा रही है.

9. दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर बना विश्व का पहला वर्चुअल रियलिटी डोम

आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रा के लिए आने वाले यात्री अब वर्चुअल सैर का आनंद उठा सकते हैं. इस डोम में 7 से 15 मिनट के सैर के लिए यात्रियों को 250 से 500 रुपये का टिकट लेना होगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर संचालित इस सुविधा का उद्देश्य ग्लोबल ट्रेवल टूरिज्म को बढ़ावा देना है.

10. यूपी : हाथरस जा रहे पीएफआई के चार संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर चार लोगों को अरेस्ट किया है. ये चारों प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी हाथरस जा रहे थे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार चुनाव : एनडीए में सीट बंटवारे का एलान, जेडीयू को मिलीं 122 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के बीच सीट बंटवारे का एलान हो गया है. जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

2. भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का एलान, तीन वैज्ञानिकों को मिला सम्मान

भौतिकी के नोबेल पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी गई है. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों- रोजर पेनरोज, रेनहर्ड जेनजाल और एंड्रिया घेज को संयुक्त रूप से दिया गया है.

3. असम पेपर लीक मामला, हिरासत में लिए गए पूर्व डीआईजी पीके दत्ता

असम के पूर्व डीआईजी पी के दत्ता को पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भारत-नेपाल सीमा से हिरासत में लिया गया है.

4. किसानों के समर्थन में हरियाणा पहुंचे राहुल, कुरुक्षेत्र में करेंगे रैली

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर 'खेती बचाओ यात्रा' कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आज पटियाला और जालंधर में रैली की. अब वह हरियाणा में 'खेती बचाओ यात्रा' करने का कार्यक्रम है. राहुल गांधी के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी मौजूद रहे.

5. हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने पर एनसीडब्ल्यू ने भेजा नोटिस

हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, स्वरा भास्कर, दिग्विजय सिंह को एनसीडब्ल्यू ने नोटिस जारी किया है.

6. पाक बॉलीवुड के जरिए फैला रहा ड्रग्स का जाल ः रवि किशन

फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में नशे के नेटवर्क को पाकिस्तान की बहुत बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि भारत में विश्व की सबसे ज्यादा प्रतिशत युवा आबादी है, उसी को खोखला करने के लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान केमिकल के रूप में कोकीन और अलग-अलग तरह की नशे की खेप भेजता है, जो टेबलेट, पाउडर और ड्रॉप के रूप में होती है.

7. 88वां स्थापना दिवस : भारतीय वायुसेना ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल

भारतीय वायुसेना 8 अक्‍टूबर को अपना 88वीं वर्षगांठ मनाएगी. वायु सेना दिवस से पहले रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान भारतीय वायु सेना के जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

8. कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए रात में किया दाह संस्कार ः उप्र सरकार

हाथरस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने आज हलफनामा दायर किया. राज्य सरकार ने कहा कि पीड़िता का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से किया गया था और कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम संस्कार रात में किया गया था. हलफनामे के अनुसार खुफिया जानकारियों में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा और विरोध प्रदर्शन की सूचना थी. इसके अलावा कोर्ट ने यूपी सरकार को कहा कि वह बताए हाथरस मामले में गवाहों की सुरक्षा कैसे की जा रही है.

9. दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर बना विश्व का पहला वर्चुअल रियलिटी डोम

आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रा के लिए आने वाले यात्री अब वर्चुअल सैर का आनंद उठा सकते हैं. इस डोम में 7 से 15 मिनट के सैर के लिए यात्रियों को 250 से 500 रुपये का टिकट लेना होगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर संचालित इस सुविधा का उद्देश्य ग्लोबल ट्रेवल टूरिज्म को बढ़ावा देना है.

10. यूपी : हाथरस जा रहे पीएफआई के चार संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर चार लोगों को अरेस्ट किया है. ये चारों प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी हाथरस जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.