ETV Bharat / bharat

सबरीमाला पर सरकार के रुख में कोई बदलाव नहीं: मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:38 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:56 PM IST

पिनराई विजयन ने सबरीमाला मंदिर को लेकर भाजपा पर वार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नए कानून के नाम पर श्रद्धालुओं को धोखा दिया है. जानें भाजपा द्वारा किए वादों को लेकर विजयन ने क्या कुछ कहा...

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

तिरूवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सबरीमाला पर माकपा की अगुवाई वाली LDF (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फंड) सरकार के रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने नए कानून के नाम पर श्रद्धालुओं को धोखा दिया है.

विजयन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, सबरीमाला पर राज्य सरकार के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है. हमारा रूख उच्चतम न्यायालय के आदेश का क्रियान्वयन करने का था. यदि न्यायालय कोई और आदेश देता है तो हम उसके मुताबिक काम करेंगे.

गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने पिछले साल 28 सितंबर को सभी उम्र की महिलाओं को सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा अर्चना करने की इजाजत दे दी थी.

सबरीमाला मंदिर पर बोले पिनराई विजयन, देखें वीडियो...

LDF सरकार ने जब अदालत के फैसले को लागू करने की घोषणा की थी तब समूचे राज्य में भाजपा और दक्षिणपंथी संगठनों ने प्रदर्शन किये थे.

विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा, किसी को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजे निर्धारित करने के जो कारण रहे थे, वही पाला विधानसभा सीट उपचुनाव के परिणाम को भी प्रभावित करेंगे. भाजपा ने हमेशा ही सबरीमला का इस्तेमाल किया. यह हमें प्रभावित नहीं करने जा रहा.

पढ़ेंः सबरीमाला मुद्दे पर झूठ फैला रहे हैं मोदी : विजयन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 20 सीटों में विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि एलडीएफ महज एक सीट जीत पाई थी.

विजयन ने कहा कि भाजपा ने अपने झूठे वादों में यकीन करने वाले लोगों को धोखा दिया है.

दरअसल, भाजपा ने दावा किया था कि केंद्र सरकार (सबरीमला पर शीर्ष न्यायालय के फैसले को नाकाम करने के लिए) एक नया कानून लाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, कहां हैं वे लोग, जिन्होंने दावा किया था कि वे सबरीमला से जुड़े विषय पर एक नया कानून लाएंगे ? अब वे (भाजपा) कह रहे हैं कि यह संभव नहीं है. क्या उन्होंने उन लोगों को धोखा दिया, जिन्होंने उन पर भरोसा किया था.

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी श्रद्धालुओं के साथ है.

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां देश का संविधान फिर से लिखना चाहती है. लेकिन अभी एक निर्वाचित सरकार संविधान के मुताबिक ही काम करेगी.

वहीं, विजयन के बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा ने कहा कि यह वाम दल के वैचारिक दिवालियेपन को प्रदर्शित करता है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि माकपा और राज्य सरकार सबरीमला पर अपने दोहरे मानदंड से लोगों को ठग रही है.

तिरूवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सबरीमाला पर माकपा की अगुवाई वाली LDF (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फंड) सरकार के रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने नए कानून के नाम पर श्रद्धालुओं को धोखा दिया है.

विजयन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, सबरीमाला पर राज्य सरकार के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है. हमारा रूख उच्चतम न्यायालय के आदेश का क्रियान्वयन करने का था. यदि न्यायालय कोई और आदेश देता है तो हम उसके मुताबिक काम करेंगे.

गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने पिछले साल 28 सितंबर को सभी उम्र की महिलाओं को सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा अर्चना करने की इजाजत दे दी थी.

सबरीमाला मंदिर पर बोले पिनराई विजयन, देखें वीडियो...

LDF सरकार ने जब अदालत के फैसले को लागू करने की घोषणा की थी तब समूचे राज्य में भाजपा और दक्षिणपंथी संगठनों ने प्रदर्शन किये थे.

विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा, किसी को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजे निर्धारित करने के जो कारण रहे थे, वही पाला विधानसभा सीट उपचुनाव के परिणाम को भी प्रभावित करेंगे. भाजपा ने हमेशा ही सबरीमला का इस्तेमाल किया. यह हमें प्रभावित नहीं करने जा रहा.

पढ़ेंः सबरीमाला मुद्दे पर झूठ फैला रहे हैं मोदी : विजयन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 20 सीटों में विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि एलडीएफ महज एक सीट जीत पाई थी.

विजयन ने कहा कि भाजपा ने अपने झूठे वादों में यकीन करने वाले लोगों को धोखा दिया है.

दरअसल, भाजपा ने दावा किया था कि केंद्र सरकार (सबरीमला पर शीर्ष न्यायालय के फैसले को नाकाम करने के लिए) एक नया कानून लाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, कहां हैं वे लोग, जिन्होंने दावा किया था कि वे सबरीमला से जुड़े विषय पर एक नया कानून लाएंगे ? अब वे (भाजपा) कह रहे हैं कि यह संभव नहीं है. क्या उन्होंने उन लोगों को धोखा दिया, जिन्होंने उन पर भरोसा किया था.

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी श्रद्धालुओं के साथ है.

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां देश का संविधान फिर से लिखना चाहती है. लेकिन अभी एक निर्वाचित सरकार संविधान के मुताबिक ही काम करेगी.

वहीं, विजयन के बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा ने कहा कि यह वाम दल के वैचारिक दिवालियेपन को प्रदर्शित करता है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि माकपा और राज्य सरकार सबरीमला पर अपने दोहरे मानदंड से लोगों को ठग रही है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.THIRUVAI MDS8
KL-SABARIMALA-VIJAYAN
No change in govt's stand on Sabarimala: CM
Thiruvananthapuram, Aug 29 (PTI) Kerala Chief Minister
Pinarayi Vijayan on Thursday asserted that there was no change
in the CPI(M)-LDF government's stance on Sabarimala and lashed
out at the BJP saying the saffron party had "cheated" devotees
in the name of a new legislation.
"There is no change in the state government's stand on
Sabarimala. Our stand was to implement the Supreme Court
order. If the court orders otherwise, we will act
accordingly," Vijayan told reporters here.
The apex court had on September 28 last year allowed
women of all age groups to offer prayers at the Lord Ayyappa
temple at Sabarimala, thereby lifting the centuries old ban on
girls and women in the 10-50 age group.
Protests led by right wing outfits and BJP had broken
out all over the state after the LDF government decided to
implement the court verdict.
         The ruling CPI-M had received a severe drubbing in the
Lok Sabha polls this year as the party-led Left Democratic
Front managed to bag only one of 20 seats in the state.
         The opposition Congress-led UDF which bagged 19 seats
and the BJP had alleged that the government's stand on the
Sabarimala issue had led to its rout.
         "No one need to think that the factors that led to the
Lok Sabha results in the state will also affect the state
Assembly bypoll at Pala. BJP will always use Sabarimala.
It is not going to affect us," Vijayan said on Thursday.
         The BJP, which had earlier claimed that the Union
government would pass an ordinance in Parliament (to
circumvent the apex court verdict on Sabarimala) had "cheated"
those who believed in their "false narratives," he said.
         "Where are those who claimed that they will bring out
a new law with regard to Sabarimala matter? Now they (BJP) are
saying that it is not possible. Have they not cheated those
who had trusted them?" Vijayan asked.
"Even the union ministers have publicly said it was
not possible to bring a legislation against the Supreme Court
orders. Many BJP leaders have said that. So those who believed
them have been cheated.
This is going to affect them not us," Vijayan said.
When it was pointed that the CPI(M) state secretary
had earlier said the party was with the devotees, Vijayan said
the party secretary was right.
         "We had made it clear that the party was with the
devotees and the same was reiterated in many party forums.
While addressing public meeting across the state, I have said
we were not against the devotees," he said.
         The renaissance movement was not against the devotees,
but was launched to counter the superstitions and social evils
prevailing in the society, he said.
         Vijayan said the self-criticism which was raised
during the CPI(M)'s state committee meeting was that the Left
was unable to counter the false narratives and not about the
stand taken on the Sabarimala issue.
         "But certain political parties, which claim that they
are the apostles of devotees, had managed to spread allegation
that the Left was against the devotees. We were not cautious
enough to counter such allegations during the elections,"
Vijayan added.
         Certain parties want to rewrite the Constitution of
the country but as of now, an elected government can perform
only according to the Constitution, he said.
          "Our country is run by the Constitution. We can
perform only according to the Constitution. There are certain
elements which want to to rewrite the Constitution. That's a
different thing. But as of now, we have the Constitution.
          So we can take action only as per it," the chief
minister said.
          Responding to Vijayan's statements, the BJP lashed
out saying it shows the Left's "ideological bankruptcy."
         The Congress alleged that the CPI(M) and the state
government were cheating the public with their dual stand on
Sabarimala.
         The believers had unitedly reacted against the LDF
government decision on Sabarimala which reflected in the Lok
Sabha polls, Opposition leader Ramesh Chennithala said.
          "In the last election people reacted to the state
government's stand on Sabarimala. And now, when the CPI(M)
says that the stand of the government distanced people from
the party, the CM today said there is no change in the
policy," Chennithala said.
         On January 2, two had women entered the temple early
in the morning leading to violence across the state by right
wing elements chanting Ayyappa mantras. PTI RRT UD
BN
BN
08291737
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 7:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.