ETV Bharat / bharat

नीरव मोदी ने नकली निदेशकों को दी जान से मारने के धमकी - nirav modi threatened dummy director

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह वीडियो नीरव के खिलााफ चल रही प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की एक अदालत में सौंपा.

ETV BHARAT
नीरव मोदी
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:33 AM IST

लंदन: धोखाधड़ी एवं धनशोधन के आरोपों से घिरे हीरा व्यापारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों से संबद्ध तथाकथित 'नकली निदेशको' द्वारा बनाये गये वीडियो में चोरी में फंसाये जाने या हत्या करवाये जाने की धमकी जैसे आरोप हैं.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह वीडियो नीरव के खिलााफ चल रही प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की एक अदालत में सौंपा.

इस सप्ताह सुनवाई के दौरान लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में दिखाये गये इस वीडियो में छह भारतीयों को सुना जा सकता है. उनमें से हरेक ने दुबई छोड़ने और मिस्र के काहिरा आने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाये हैं.

उनके अनुसार वहां उनके पासपोर्ट जब्त कर लिये गये और उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ नीरव के भाई नेहाल मोदी ने संदिग्ध कागजातों पर कथित रूप से दस्तखत कराये.

पढ़ें: 20 साल में चीन से पांच महामारी आईं, इसे रोकना होगा : अमेरिकी एनएसए

एक व्यक्ति वीडियो में कह रहा है, ‘‘ मेरा नाम आशीष कुमार मोहनभाई लाड है, मैं सनसाइन जेम्स लिमिटेड, हांगकांग और दुबई के यूनिटी ट्रेडिंग फजे में हमनाम मालिक हूं.'

उसने कहा कि नीरव मोदी ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि वह मुझे चोरी में फंसा देगा. उसने भद्दे शब्द इस्तेमाल किये, मुझसे कहा कि वह मुझे मरवा डालेगा.

लंदन: धोखाधड़ी एवं धनशोधन के आरोपों से घिरे हीरा व्यापारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों से संबद्ध तथाकथित 'नकली निदेशको' द्वारा बनाये गये वीडियो में चोरी में फंसाये जाने या हत्या करवाये जाने की धमकी जैसे आरोप हैं.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह वीडियो नीरव के खिलााफ चल रही प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की एक अदालत में सौंपा.

इस सप्ताह सुनवाई के दौरान लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में दिखाये गये इस वीडियो में छह भारतीयों को सुना जा सकता है. उनमें से हरेक ने दुबई छोड़ने और मिस्र के काहिरा आने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाये हैं.

उनके अनुसार वहां उनके पासपोर्ट जब्त कर लिये गये और उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ नीरव के भाई नेहाल मोदी ने संदिग्ध कागजातों पर कथित रूप से दस्तखत कराये.

पढ़ें: 20 साल में चीन से पांच महामारी आईं, इसे रोकना होगा : अमेरिकी एनएसए

एक व्यक्ति वीडियो में कह रहा है, ‘‘ मेरा नाम आशीष कुमार मोहनभाई लाड है, मैं सनसाइन जेम्स लिमिटेड, हांगकांग और दुबई के यूनिटी ट्रेडिंग फजे में हमनाम मालिक हूं.'

उसने कहा कि नीरव मोदी ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि वह मुझे चोरी में फंसा देगा. उसने भद्दे शब्द इस्तेमाल किये, मुझसे कहा कि वह मुझे मरवा डालेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.