बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु हिंसा के मामले में आधिकारिक जांच शुरू कर दी है. एनआईए दंगे मामलों में जानकारी हासिल कर रही है.
एनआईए दंगों में मारे गए तीन लोगों की पृष्ठभूमि के बारे में भी जांच कर रही है. मामले में सीसीबी अधिकारियों से अधिकांश जानकारी मिली है. सीसीबी पुलिस और डी.जे. हल्ली पुलिस ने आरोपियों की जानकारी एनआईए को दी है.
एनआईए आरोपों के मद्देनजर आतंकवादियों के कनेक्शन के बारे में जानकारी पर काम कर रही है. मानना है कि कुछ कार्यकर्ता और एसडीपीआई के प्रमुख व्यक्ति हिंसा के पीछे हैं. एनआईए दंगों के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज की भी समीक्षा कर रही है. केस के सिलसिले में 380 से अधिक लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
अब तक केवल सीसीबी ही मामले की जांच कर रही थी, लेकिन अब आरोपियों को एनआईए की जांच का डर सता रहा है. पूर्व मेयर संपत राज ने एक संदेश में कहा कि वह कोरोना का इलाज करा रहे हैं, लेकिन दंगल में उनकी मुख्य भूमिका है, इसलिए कोरोना से ठीक होने के बाद सीसीबी पुलिस जल्द ही उसकी जांच करेगी. उनके बयान के आधार पर संभावना है कि एनआईए संपत राज से भी पूछताछ करेगी.