चेन्नईः तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने पर छापेमारी की है. एनआईए के अधिकारियों ने दो जगहों पर छापेमारी की है.
बता दें, छापेमारी के दौरान एनआईए के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ भी की है. एनआईए की यह जांच लगभग तीन घंटे तक चली.
जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने आज सुबह तिरुनेलवेली जिले के वेल्लाग्यिल (vellagguyil ) गांव में छापेमारी की है. एजेंसी ने यह छापा संदिग्ध दीवान मुजीफर के घर पर मारा है.
ये भी पढ़ेंः भाषा विवाद पर बोले रजनीकांत- नहीं थोपी जा सकती है हिंदी
इसके अलावा एनआईए ने पुलियागकुडी (pulliyagkudi ) गांव में मैदीन के घर पर भी छापेमारी की है.
बता दें कि मैदीन दीवान मुजीफर का कर्मचारी है.