ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में में NIA की छापेमारी, अंसारुल्ला आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ा है मामला - एनआईए की छापेमारी

तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी हुई है. ये छापेमारी ‘अंसारुल्ला’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले में NIA की जांच के तहत की जा रही है. जानें क्या है पूरा मामला...

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 2:03 PM IST

चेन्नईः तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी की गई. ये छापेमारी ‘अंसारुल्ला’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की एनआईए की जांच के तहत की जा रही है. इसके मद्देनजर पुलिस ने चेन्नई, मदुरै, तिरुनेलवेली और रामनाथपुरम जिलों में छापेमारी की है.

इस संबंध में पुलिस की ओर से ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. गौरतलब है, इस छापेमारी से एक दिन पहले NIA की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को उन 16 लोगों को आठ दिन की हिरासत में लेने की अनुमति दी थी, जो आतंकवादी संगठन 'अंसारुल्ला' बनाने का कथित तौर पर प्रयास कर रहे थे.

NIA ने कहा था कि एजेंसी को आरोपियों को हिरासत में लेने की इसलिए जरूरत है ताकि उन्हें जांच के दौरान उनके खिलाफ एकत्रित किए गए साक्ष्यों की पुष्टि के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा सके. NIA के अभियोजन पक्ष ने अदालत में दलील दी कि आरोपियों ने ISIS और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों को सहायता दी है.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में ‘अंसारुल्ला’ नाम का आतंकवादी संगठन बनाने का कथित तौर पर प्रयास करने के लिए सऊदी अरब से भारत भेजे जाने के बाद 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दो को पिछले शनिवार को राज्य से गिरफ्तार किए गए थे.

पढ़ें: NIA ने FIFA फंडिंग मामले में 3 लोगों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

बता दें, जब्त की गई सामग्री एनआईए मामलों के लिये यहां बनी विशेष अदालत के समक्ष पेश की जाएगी और डिजिटल उपकरणों को साइबर फोरेंसिक जांच के लिये भेजा जाएगा. एनआईए ने कहा कि मामला इस पुख्ता सूचना पर दर्ज किया गया था कि आरोपी आतंकी संगठन आईएसआईएस, अलकायदा और सिमी से भारत और भारत के बाहर संबद्ध थे.

उन्होंने आतंकी संगठन ‘अंसारुल्ला’ बनाकर सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की साजिश रची और तैयारी की. इसमें कहा गया, 'आरोपी सदस्यों और उनके सहयोगियों ने देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के उद्देश्य से भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिये रकम जुटाई और तैयारियां कीं.' एनआईए ने मामले के संबंध में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया था.

चेन्नईः तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी की गई. ये छापेमारी ‘अंसारुल्ला’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की एनआईए की जांच के तहत की जा रही है. इसके मद्देनजर पुलिस ने चेन्नई, मदुरै, तिरुनेलवेली और रामनाथपुरम जिलों में छापेमारी की है.

इस संबंध में पुलिस की ओर से ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. गौरतलब है, इस छापेमारी से एक दिन पहले NIA की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को उन 16 लोगों को आठ दिन की हिरासत में लेने की अनुमति दी थी, जो आतंकवादी संगठन 'अंसारुल्ला' बनाने का कथित तौर पर प्रयास कर रहे थे.

NIA ने कहा था कि एजेंसी को आरोपियों को हिरासत में लेने की इसलिए जरूरत है ताकि उन्हें जांच के दौरान उनके खिलाफ एकत्रित किए गए साक्ष्यों की पुष्टि के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा सके. NIA के अभियोजन पक्ष ने अदालत में दलील दी कि आरोपियों ने ISIS और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों को सहायता दी है.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में ‘अंसारुल्ला’ नाम का आतंकवादी संगठन बनाने का कथित तौर पर प्रयास करने के लिए सऊदी अरब से भारत भेजे जाने के बाद 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दो को पिछले शनिवार को राज्य से गिरफ्तार किए गए थे.

पढ़ें: NIA ने FIFA फंडिंग मामले में 3 लोगों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

बता दें, जब्त की गई सामग्री एनआईए मामलों के लिये यहां बनी विशेष अदालत के समक्ष पेश की जाएगी और डिजिटल उपकरणों को साइबर फोरेंसिक जांच के लिये भेजा जाएगा. एनआईए ने कहा कि मामला इस पुख्ता सूचना पर दर्ज किया गया था कि आरोपी आतंकी संगठन आईएसआईएस, अलकायदा और सिमी से भारत और भारत के बाहर संबद्ध थे.

उन्होंने आतंकी संगठन ‘अंसारुल्ला’ बनाकर सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की साजिश रची और तैयारी की. इसमें कहा गया, 'आरोपी सदस्यों और उनके सहयोगियों ने देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के उद्देश्य से भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिये रकम जुटाई और तैयारियां कीं.' एनआईए ने मामले के संबंध में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.CHENNAI MDS6
TN-NIA-LD RAID
'Ansarulla' terror module case: NIA conducts searches across TN
(Eds: Adding details)
          Chennai, Jul 20 (PTI) The National Investigation Agency (NIA) conducted searches at 14 locations in Tamil Nadu on Saturday as part of its probe into the 'Ansarulla' terror module case, officials said.
          Agency sleuths conducted searches at the residences of the 14 people arrested in the case after they were deported from Saudi Arabia.
          The searches were conducted at five locations in Ramanathapuram district, two in Theni and one each in Chennai, Madurai, Tirunelveli, Thanjavur, Perambalur, Nagapattinam and Thiruvarur districts, the NIA said in a release.
          "During the searches, a laptop, seven mobile phones, five SIM cards, three memory cards, one hard disk drive, two pen drives, one internet dongle, nine CDs/DVDs and about 50 documents have been seized," the agency said.
          The seized items would be submitted before a special
court for NIA cases here and the digital devices would be sent for cyber forensic examination.
          The NIA said the case was registered based on credible information that the accused, owing allegiance to terrorist organisations ISIS, al Qaeda and SIMI, while being within and beyond India, had conspired and made preparations to wage war against the government by forming the terror outfit 'Ansarulla'.
          "The accused persons and their associates had collected
funds and made preparations to carry out terrorist attacks in
India, with the intention of establishing Islamic rule" in the country, it said.
          They have been "actively recruiting" individuals to
strike terror in India and have also been disseminating videos
and other 'jihadi' propaganda material exhorting supporters to
conduct terrorist attacks through various methods, including
the use of explosives, poison, knives and vehicles, as means
of attack, it said.
          The NIA has arrested total 16 people in connection with the case.
          The searches come a day after a special NIA court had
granted the probe agency eight-day custody of the 16 arrested.
          The NIA had said the agency needed to take the accused
to various places to verify the evidence collected against
them during the investigation.
          While 14 accused were arrested after they were deported from Saudi Arabia last week for allegedly attempting to set up the terror outfit in Tamil Nadu, the other two had been picked up from the state last Saturday. PTI SA SKL ROH
SMN
SMN
07201704
NNNN
Last Updated : Jul 25, 2019, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.