श्रीनगर : पुलवामा हमले में गिरफ्तार दो आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में शनिवार को पेश किया गया. अदालत ने दोनों आरोपियों- वाइज-उल-इस्लाम और मोहम्मद अब्बास को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
आरोपियों पर आतंकी हमले से पहले आईईडी बनाने का सामान जुटाने और आतंकी गतिविधि में शामिल होने का आरोप है. इस मामले पर एनआईए ने कहा कि आईईडी बनाने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर केमिकल जुटाए गए थे.