ETV Bharat / bharat

देश के स्वास्थ्य ढांचे पर NHRC ने लिया संज्ञान, केंद्र समेत सभी राज्यों को नोटिस जारी - NHRC issue notice

देश में लचर सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को लेकर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सभी राज्यों को नोटिस जारी कर पर चिकित्सकों की टीमों को संवेदनशील राज्यों के अस्पतालों जाने के निर्दोश दिए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: देश में लचर सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को लेकर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बृहस्पतिवार को केन्द्र, सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किए.

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है.

अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने एनएचआरसी के पैनल पर चिकित्सकों की टीमों को संवेदनशील राज्यों के अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में एक-एक करके जाने के भी निर्देश दिए.

इनकी शुरूआत बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से कर मौके पर जांच करने के भी निर्देश दिए.

etv bharat
एनएचआरसी का नोटिस

आयोग के एक बयान के अनुसार, देश में लचर सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को लेकर चिंता जताने वाले एनएचआरसी ने उन कई मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया जिसमें स्वास्थ्य प्रणाली में कमियों के कारण हाल के समय में देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों की मौत होने की बात कहीं गई थी.

एनएचआरसी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को भी एक नोटिस जारी किया और उनसे आयोग द्वारा की गई टिप्पणियों पर चार सप्ताह के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट देने के लिए कहा.

पढ़ें- 'पता नहीं कहां हैं तेजस्वी, कहीं मैच देखने तो नहीं चले गए ?

आयोग ने कहा कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भी नोटिस भेजे गये है और उनसे इन मौतों से संबंधित घटनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए छह सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.

नई दिल्ली: देश में लचर सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को लेकर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बृहस्पतिवार को केन्द्र, सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किए.

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है.

अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने एनएचआरसी के पैनल पर चिकित्सकों की टीमों को संवेदनशील राज्यों के अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में एक-एक करके जाने के भी निर्देश दिए.

इनकी शुरूआत बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से कर मौके पर जांच करने के भी निर्देश दिए.

etv bharat
एनएचआरसी का नोटिस

आयोग के एक बयान के अनुसार, देश में लचर सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को लेकर चिंता जताने वाले एनएचआरसी ने उन कई मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया जिसमें स्वास्थ्य प्रणाली में कमियों के कारण हाल के समय में देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों की मौत होने की बात कहीं गई थी.

एनएचआरसी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को भी एक नोटिस जारी किया और उनसे आयोग द्वारा की गई टिप्पणियों पर चार सप्ताह के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट देने के लिए कहा.

पढ़ें- 'पता नहीं कहां हैं तेजस्वी, कहीं मैच देखने तो नहीं चले गए ?

आयोग ने कहा कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भी नोटिस भेजे गये है और उनसे इन मौतों से संबंधित घटनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए छह सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL56
NHRC-HEALTH-CONDITION
NHRC notice to Centre, all states over 'deplorable' public health infra in country
         New Delhi, Jun 20 (PTI) Expressing serious concern over the "deplorable public health infrastructure" in the country, the NHRC Thursday issued notices to the Centre and all states and Union Territories, underlining loss of lives in various parts of the country in recent times, including of over 100 children in Muzaffarpur.
         The National Human Rights Commission has also directed that teams comprising doctors on the panel of the NHRC, along with its officers, will visit hospitals, primary health centres and other health facilities in "vulnerable" states one by one, starting with Bihar, Uttar Pradesh, Haryana and Punjab to conduct on-the-spot fact-finding investigation, officials said.
         "Expressing serious concern over deplorable public health infrastructure in the country, the National Human Rights Commission has today taken suo motu cognisance of a series of media reports about the loss of precious human lives in various parts of the country in recent times, due to deficiencies and inadequacies in the healthcare system," the rights panel said in a statement.
         The NHRC has issued a notice to the secretary, Ministry of Health and Family Welfare, asking for a comprehensive report within four weeks on the observations made by the commission.
         The rights panel said it has also sent notices to the chief secretaries of all the states and Union Territories to submit their reports within six weeks, giving details of the incidents related to deaths. PTI KND
IJT
06201958
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.