लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में एक लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने बच्ची के शव के मिलने की जानकारी दी.
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने मासूम के शव को देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तलब किया.
संवाददाताओं से बात करते हुए, सब इंस्पेक्टर हरभजन सिंह ने कहा कि नवजात की आयु 1 या 2 दिन की थी.
उन्होंने कहा कि प्लॉट का मालिक यहां नहीं रहता है और उसकी देखभाल एक आदमी द्वारा की जाती है.
उन्होंने कहा, हमने इस मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी है.
पढ़ें : सड़क किनारे लाश देख राहगीरों में मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
पुलिस को सूचित करने वाली महिला ने कहा कि शव को पहली बार एक बच्चे ने देखा, जिसके बाद उसने इलाके के स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया.
आपको बता दें कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.