कैलिफोर्निया: गूगल ने नेस्ट वाई-फाई और गूगल वाई-फाई राउटर के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट निकाला है. यह धीमे नेटवर्क कनेक्शन पर राउटर की नेटवर्क समस्याओं को हल करेगा.
गूगल नेस्ट उत्पाद प्रबंधक संजय नोरोन्हा ने पोस्ट में लिखा कि वाई-फाई अब बेहतर वीडियो कॉल, गेमिंग सेशन और यह सब एक साथ सपोर्ट करेगा. यह अपडेट डिवाइस के कनेक्शन को बेहतर बनाएगा.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस अपडेट से सुरक्षा और स्थिरता में सुधार होगा. इससे यूजर यह चुन सकेगा कि कौन से डिवाइस को प्राथमिकता देनी है. गूगल ने नेस्ट वाई फाई को अक्टूबर में लांच किया था. उससे पहले गूगल वाई फाई लांच किया गया था.