ETV Bharat / bharat

ग्रामीण जनमानस को संविधान के प्रति जागरूक बनाने की जरूरत : प्रो. परंताप दास - परंताप दास

संविधान दिवस को लेकर संविधान के जानकार प्रोफेसर डॉ. परंताप दास ने कहा है कि आज भी गांवों में आम, मासूम और अनपढ़ लोग रहते हैं, जो कानूनों को समझने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उन्हें न तो कानून की समझ है और न अपने अधिकारों की जानकारी है.

f
ईटीवी भारत से बात करते प्रताप दास
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली : आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ मनायी जाएगी. इसके लिए एनडीए सरकार ने लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सालभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. मंत्रालयों को भी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत ने संविधान के प्रति जागरूकता को लेकर संविधान के जानकार डॉ. परंताप दास से बात की. प्रो. दास ने कहा कि गांवों में आम, मासूम और अनपढ़ लोग रहते हैं, जो कानूनों को समझने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते प्रो. परंताप दास.

प्नो. दास ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले तो दलितों को अनुसूचित जाति के लिए बने आयोग की जानकारी भी नहीं थी.

उन्होंने कहा कि कानून और न्याय मंत्रालय दृश्य और चित्रात्मक प्रस्तुति के माध्यम से कानूनों की व्याख्या करके अपना काम कर रहा है .

उन्होंने आगे कहा कि कानून विश्वविद्यालयों और लोगों को कानूनों को समझाने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए.

इतना ही नहीं प्रो. दास ने सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर कहा कि यद्यपि इसके लिए जम्मू और कश्मीर सरकार की अनुमति आवश्यक है, फिर भी केंद्र सरकार अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के

लिए कानून के दायरे में थी क्योंकि पिछले एक साल से इस क्षेत्र में सरकार काम नहीं कर रही थी.

पूर्व CJI रंजन गोगोई द्वारा CJI को RTI अधिनियम के दायरे में लाने पर हाल के फैसले पर टिप्पणी करते हुए प्रो. दास ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.

कॉलेजियम की पारदर्शिता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमारे देश के नागरिकों को यह जानने का पूरा अधिकार है कि न्यायाधीशों का चयन कैसे किया जाता है.'

कर्नाटक के अयोग्य विधायकों के मामले में पर दास ने कहा, 'अगर आप हमेशा चुनौती देते हैं कि स्पीकर के फैसलों पर काम नहीं होगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि स्पीकर की न्यायिक समीक्षा नहीं की जा सकती है, लेकिन कम से कम उस पद की गरिमा बनाए रखे, जिसकी व्याख्या संविधान में दी गयी है.'

पढ़ें- जम्मू कश्मीर पहुंचे यशवंत सिन्हा, कहा- अनुच्छेद 370 हटाना गलत

बता दें कि भारत ने 26 नवम्बर, 1949 को अपना संविधान अपनाया था, जिसे लागू हुए 69 वर्ष पूरे हो रहे हैं. वर्ष 2015 में सरकार ने इसे संविधान दिवस के रूप में घोषित किया, इससे पहले इसे राष्ट्रीय दिवस दिवस के रूप में मनाया जाता था.

नई दिल्ली : आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ मनायी जाएगी. इसके लिए एनडीए सरकार ने लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सालभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. मंत्रालयों को भी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत ने संविधान के प्रति जागरूकता को लेकर संविधान के जानकार डॉ. परंताप दास से बात की. प्रो. दास ने कहा कि गांवों में आम, मासूम और अनपढ़ लोग रहते हैं, जो कानूनों को समझने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते प्रो. परंताप दास.

प्नो. दास ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले तो दलितों को अनुसूचित जाति के लिए बने आयोग की जानकारी भी नहीं थी.

उन्होंने कहा कि कानून और न्याय मंत्रालय दृश्य और चित्रात्मक प्रस्तुति के माध्यम से कानूनों की व्याख्या करके अपना काम कर रहा है .

उन्होंने आगे कहा कि कानून विश्वविद्यालयों और लोगों को कानूनों को समझाने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए.

इतना ही नहीं प्रो. दास ने सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर कहा कि यद्यपि इसके लिए जम्मू और कश्मीर सरकार की अनुमति आवश्यक है, फिर भी केंद्र सरकार अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के

लिए कानून के दायरे में थी क्योंकि पिछले एक साल से इस क्षेत्र में सरकार काम नहीं कर रही थी.

पूर्व CJI रंजन गोगोई द्वारा CJI को RTI अधिनियम के दायरे में लाने पर हाल के फैसले पर टिप्पणी करते हुए प्रो. दास ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.

कॉलेजियम की पारदर्शिता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमारे देश के नागरिकों को यह जानने का पूरा अधिकार है कि न्यायाधीशों का चयन कैसे किया जाता है.'

कर्नाटक के अयोग्य विधायकों के मामले में पर दास ने कहा, 'अगर आप हमेशा चुनौती देते हैं कि स्पीकर के फैसलों पर काम नहीं होगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि स्पीकर की न्यायिक समीक्षा नहीं की जा सकती है, लेकिन कम से कम उस पद की गरिमा बनाए रखे, जिसकी व्याख्या संविधान में दी गयी है.'

पढ़ें- जम्मू कश्मीर पहुंचे यशवंत सिन्हा, कहा- अनुच्छेद 370 हटाना गलत

बता दें कि भारत ने 26 नवम्बर, 1949 को अपना संविधान अपनाया था, जिसे लागू हुए 69 वर्ष पूरे हो रहे हैं. वर्ष 2015 में सरकार ने इसे संविधान दिवस के रूप में घोषित किया, इससे पहले इसे राष्ट्रीय दिवस दिवस के रूप में मनाया जाता था.

Intro:"Framers under BR Ambedkar were very serious that the preamble should be followed later by the political class. Political class is not taking it very seriously," said Dr. Parantap Das, a constitutional expert while talking to Etv Bharat on the occassion of constitution day which is celebrated on 26th November to commemorate its adoption.


Body:Talking about the rules and court's judgements Prof Das said that "common, innocent, illeterate people in villages" are facing problems in understanding the laws. Recalling his doctorate days Das said that the dalits were not even aware of the commission for schedule caste. He said that Ministry of Law and Justice is doing its bit by explaining the laws through visual and pictographical presentation and the law universities and the bar should also take steps to make people understand the laws and aware them of their rights.

Talking about the biggest development of this year so far, abrogation of Article 370, Das said that though nod of the Jammu and Kashmir government is required for abrogating Article 370, the central government was under the ambit of the law in abrogating it as the state government was not functioning in the region for past one year.

Commenting on the recent judgement by the former CJI Ranajan Gogoi on placing the CJI under the RTI Act, Das said that is a "historical judgement". On being asked about collegium's transparency he said that,"We citizens of our country have every right to know how the judges are selected."

In Karnataka's diaqualified MLAs case , a major argument was if the court can interfere in the speaker's decisions. To this Das said,"If you always challenge the speaker's decisions things will not go on.I am not saying that speaker's judicial review can not be done, but at least give dignity to the post that is there in the constitution."


Conclusion:On 26th November, India celebrates its constitution day to commemorate the anniversay of the constitution. The constitution was adopted by our country on 26th November,1949. In 2015 the government declared it as a constitution day, before this it was celebrated as the National.Law Day. The NDA led government has decided to organise various programmes for year long to make people aware of their rights. Ministries have also been instructed to conduct programmes.
Last Updated : Nov 27, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.