ETV Bharat / bharat

एनसीपी कार्यकर्ता पर शरद पवार की हत्या का संदेह, शिकायत दर्ज कराई - राकांपा के एक कार्यकर्ता गिरफ्तार

राकांपा के एक कार्यकर्ता ने पार्टी प्रमुख शरद पवार की 'हत्या की साजिश' का संदेह जताते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. जानें विस्तार से...

an-ncp-worker-suspected-of-plotting-to-kill-sharad-pawar
शरद पवार (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:05 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:13 PM IST

पुणे : राकांपा के एक कार्यकर्ता ने पार्टी प्रमुख शरद पवार की 'हत्या की साजिश' का संदेह जताते हुए शनिवार को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने यह शिकायत पवार के खिलाफ 'भड़काऊ' बयानों वाले वीडियो और उनपर की गईं टिप्पणियों का हवाला देते हुए दर्ज कराई है.

कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत खाबिया ने शिवाजी नगर थाने और साइबर सेल में दी शिकायत में कहा कि उन्हें नरेन्द्र दाभोलकर और गोविंद पनसारे के खिलाफ रची गई साजिश की तरह षड्यंत्र का संदेह है.

तर्कवादी दाभोलकर की कथित रूप से कुछ चरमपंथी समूहों ने अगस्त 2013 में हत्या कर दी थी जबकि वामपंथी विचारक पनसारे का 2015 में कत्ल कर दिया गया था. इन दोनों ही मामलों में जांच एजेंसियों ने कुछ हिंदूवादी संगठनों से कथित रूप से संबंधित लोगों को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- शिवसेना का प्रस्ताव, पवार राष्ट्रपति पद के उपयुक्त उम्मीदवार

खाबिया में अपनी शिकायत में पवार के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले और उनपर टिप्पणी करने वाले चरमपंथी विचारों के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अपनी शिकायत में कम से कम दो लोगों के नाम दिए हैं.

खाबिया ने कहा, 'इन लोगों के बयानों और उनपर की गईं टिप्पणियों से सवाल खड़ा होता है कि क्या यह पवार साहेब की हत्या की सुनियोजित साजिश है.'

पुणे के पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम ने कहा, 'हम आरोपों की जांच कर रहे हैं और तथ्यों के सत्यापन के बाद कार्रवाई की जाएगी.'

पुणे : राकांपा के एक कार्यकर्ता ने पार्टी प्रमुख शरद पवार की 'हत्या की साजिश' का संदेह जताते हुए शनिवार को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने यह शिकायत पवार के खिलाफ 'भड़काऊ' बयानों वाले वीडियो और उनपर की गईं टिप्पणियों का हवाला देते हुए दर्ज कराई है.

कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत खाबिया ने शिवाजी नगर थाने और साइबर सेल में दी शिकायत में कहा कि उन्हें नरेन्द्र दाभोलकर और गोविंद पनसारे के खिलाफ रची गई साजिश की तरह षड्यंत्र का संदेह है.

तर्कवादी दाभोलकर की कथित रूप से कुछ चरमपंथी समूहों ने अगस्त 2013 में हत्या कर दी थी जबकि वामपंथी विचारक पनसारे का 2015 में कत्ल कर दिया गया था. इन दोनों ही मामलों में जांच एजेंसियों ने कुछ हिंदूवादी संगठनों से कथित रूप से संबंधित लोगों को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- शिवसेना का प्रस्ताव, पवार राष्ट्रपति पद के उपयुक्त उम्मीदवार

खाबिया में अपनी शिकायत में पवार के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले और उनपर टिप्पणी करने वाले चरमपंथी विचारों के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अपनी शिकायत में कम से कम दो लोगों के नाम दिए हैं.

खाबिया ने कहा, 'इन लोगों के बयानों और उनपर की गईं टिप्पणियों से सवाल खड़ा होता है कि क्या यह पवार साहेब की हत्या की सुनियोजित साजिश है.'

पुणे के पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम ने कहा, 'हम आरोपों की जांच कर रहे हैं और तथ्यों के सत्यापन के बाद कार्रवाई की जाएगी.'

Intro:जयपुर। जयपुर में पिछले काफी दिनों से चल रहे डांस जयपुर डांस शो की शूटिंग खत्म हो गई है। 3 फरवरी से इस रियलिटी शो की शूटिंग मानसरोवर स्थित पिंकसिटी स्टूडियो में चल रही थी। यह शो डीडी दूरदर्शन पर मार्च में दिखाया जाएगा।


Body:मानसरोवर में चल रही डांस जयपुर डांस (डीजेडी) की शूटिंग खत्म हो गई है इस शो में बतौर मुख्य जज के रूप में बॉलीवुड एक्टर एवं कोरियोग्राफर विकास सक्सेना, शो बूगी बूगी में लगातार पांच बार विजेता रहे डांसर एवं कोरियोग्राफर रोहन रोकड़े, सेलिब्रिटी जज डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 2 की सेकंड रनर अप दीपाश्री चटर्जी, सुपर मॉम की टॉप 9 प्रतिभागी प्रियंका रोकड़े मौजूद रही। यह सब सेलिब्रिटी डांस जयपुर डांस को लेकर मीडिया से भी रूबरू हुए।
डांस जयपुर डांस के फाउंडर बॉलीवुड एक्टर एवं कोरियोग्राफर विकास सक्सेना ने कहा कि डांस जयपुर डांस यह बहुत अच्छा प्रोग्राम है और इसमें बच्चों की बहुत अच्छी प्रतिभाएं भी देखने को मिली है यह प्रोग्राम डीडी दूरदर्शन पर मार्च के मार्च के पहले सप्ताह में दिखाया जाएगा और यह प्रोग्राम शनिवार और रविवार को दिखाया जाएगा। विकास सक्सेना ने कहा कि मैं जयपुर से बिलॉन्ग करता हूं और मेरा मन था कि मैं यहां की प्रतिभाओं के लिए एक मंच प्रदान करूं और मेरा लक्ष्य है कि जिस तरह से बॉलीवुड बना, उसी तरह से जयपुर में जॉलीवुड बनाया जाए और इसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विकास सक्सेना का एक गाना सफर भी t-series पर आ चुका है। विकास सक्सेना प्रसिद्ध कारियोग्राफर सरोज खान, शक्ति मोहन से सतह काम कर चुके है।
रोहन रोकड़े ने कहा डांस जयपुर डांस के 4 सीजन हो चुके हैं और यह पांचवा सीजन है और इसमें बदलाव कर इसे रियलिटी शो बनाया गया है। रोहन रोकड़े इस डीजेडी शो में जज के रूप में भाग ले रहे हैं और उन्होंने कहा कि डांस जयपुर डांस में पूरे इंडिया से प्रतिभाएं आई है और जयपुर में भी बहुत अच्छी प्रतिभाएं देखने को मिली है। रोहन रोकड़े कई अवार्ड फंक्शन को कोरियोग्राफ कर चुके है। रोहन इंडिया गोट टेलेंट सीजन फर्स्ट और चक धूम धूम के फाइनलिस्ट भी रह चुके है।
सेलिब्रिटी जज के रूप में डांस जयपुर डांस में आई दीपाश्री चटर्जी ने कहा विकास सक्सेना और रोहन रोकड़े दोनों को ही मैं पहले से जानती हूं और उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। विकास सक्सेना बच्चों के लिए बहुत मेहनत करते है और बहुत गहराई से सोचते है। दीपाश्री ने कहा कि यहाँ की संस्कृति बहुत अच्छी है और उसे मैं बयान नही कर सकती। दीपाश्री बिग मेमसाब की विनर भी रह चुकी है। प्रियंका रोकड़े भी बिग मेमसाब की फर्स्ट की रनर अप रह चुकी है।

1. विकास सक्सेना, फाउंडर डिजेडी एवं कोरियोंग्राफर
2. रोहन रोकड़े, जज एवं कोरियोग्राफर
3. दीपाश्री, चटर्जी, सेलिब्रिटी जज



Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.