ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठेगी NCP और कांग्रेस : जयंत पाटिल - राकांपा

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है. बीजेपी ने भी अपने नेतृत्व में सरकार बनाने की तैयारी कर ली है. इसके बाद कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की अटकलों पर विराम लग गया है. एनसीपी की तरफ से कहा गया है कि वे विधानसभा में विपक्ष की भूमिका में होंगे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:09 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस जनादेश के मुताबिक राज्य में विपक्ष में बैठेगी.

राज्य में सरकार गठन में शिवसेना का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा समर्थन किये जाने की संभावना की अटकलों के बीच पाटिल की यह टिप्पणी आई है.

दरअसल, अगली सरकार में सत्ता की साझेदारी को लेकर उद्धव ठाकरे नीत पार्टी (शिवसेना) का उसके सहयोगी दल भाजपा के साथ संबंध तनावपूर्ण चल रहा है.

पाटिल ने कहा, 'हमें लोगों ने विपक्ष में बैठने को कहा है और हम यह कर्तव्य निभाएंगे.'

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार की गलतियों को उजागर करेगी.

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन जल्द बनाएगा सरकार : फडणवीस

पवार ने विपक्ष में बैठने का संकेत देते हुए कहा, 'हम इस पर नजर रखेंगे कि क्या सरकार सही दिशा में काम कर रही है? हम सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की ओर से समाज के किसी भी तबके के साथ कोई अन्याय नहीं हो.'

गौरतलब है कि मंगलवार को राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि यदि भाजपा राज्य विधानसभा में बहुमत जुटाने में नाकाम रहती है तो उस स्थिति में एक वैकल्पिक सरकार बनाने पर विचार किया जा सकता है.

वहीं, शिवसेना ने सरकार गठन पर भाजपा के साथ अपनी बैठक मंगलवार को रद्द कर दी. इस घटनाक्रम के कुछ ही घंटे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इस बात से इनकार किया था कि ठाकरे की पार्टी को सत्ता साझेदारी फार्मूले के तहत ढाई साल के लिये मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन दिया गया है.

उल्लेखनीय है 21 अक्टूबर को राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी. वहीं, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली.

राज्य विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं.

महाराष्ट्र: अजित पवार NCP विधायक दल के नेता चुने गए

नवनिर्वाचित राकांपा विधायक विधानसभा और विधान परिषद में पार्टी एवं समूह का नेता चुनने के लिये बुधवार शाम बैठक करेंगे.

मुंबई : महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस जनादेश के मुताबिक राज्य में विपक्ष में बैठेगी.

राज्य में सरकार गठन में शिवसेना का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा समर्थन किये जाने की संभावना की अटकलों के बीच पाटिल की यह टिप्पणी आई है.

दरअसल, अगली सरकार में सत्ता की साझेदारी को लेकर उद्धव ठाकरे नीत पार्टी (शिवसेना) का उसके सहयोगी दल भाजपा के साथ संबंध तनावपूर्ण चल रहा है.

पाटिल ने कहा, 'हमें लोगों ने विपक्ष में बैठने को कहा है और हम यह कर्तव्य निभाएंगे.'

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार की गलतियों को उजागर करेगी.

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन जल्द बनाएगा सरकार : फडणवीस

पवार ने विपक्ष में बैठने का संकेत देते हुए कहा, 'हम इस पर नजर रखेंगे कि क्या सरकार सही दिशा में काम कर रही है? हम सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की ओर से समाज के किसी भी तबके के साथ कोई अन्याय नहीं हो.'

गौरतलब है कि मंगलवार को राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि यदि भाजपा राज्य विधानसभा में बहुमत जुटाने में नाकाम रहती है तो उस स्थिति में एक वैकल्पिक सरकार बनाने पर विचार किया जा सकता है.

वहीं, शिवसेना ने सरकार गठन पर भाजपा के साथ अपनी बैठक मंगलवार को रद्द कर दी. इस घटनाक्रम के कुछ ही घंटे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इस बात से इनकार किया था कि ठाकरे की पार्टी को सत्ता साझेदारी फार्मूले के तहत ढाई साल के लिये मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन दिया गया है.

उल्लेखनीय है 21 अक्टूबर को राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी. वहीं, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली.

राज्य विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं.

महाराष्ट्र: अजित पवार NCP विधायक दल के नेता चुने गए

नवनिर्वाचित राकांपा विधायक विधानसभा और विधान परिषद में पार्टी एवं समूह का नेता चुनने के लिये बुधवार शाम बैठक करेंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM7
MH-NCP-OPPOSITION
NCP, Cong will sit in Oppn in Maharashtra: Jayant Patil
         Mumbai, Oct 30 (PTI) Maharashtra NCP chief Jayant
Patil on Wednesday said his party and its ally Congress will
sit in the opposition in Maharashtra, as mandated by people.
         Patil's comments came amid talks of possibility of
the NCP backing the Shiv Sena in government formation, as the
Uddhav Thackeray-led party's relationship with ally BJP seems
to have strained over the issue of power sharing in the next
state government.
         "We have been asked to sit in the opposition by the
people and we will discharge that duty," Patil said here.
         Senior NCP leader Ajit Pawar said his party will
highlight mistakes committed by the government.
         "We will keep a tab if the government is working in
the right direction. We will ensure there is no injustice
meted to any section of the society on the government's
watch," Pawar said, implying it will sit in the opposition.
         On Tuesday, NCP chief spokesperson Nawab Malik said
the formation of an alternative government can be given a
thought in case the BJP fails to prove its numbers on the
floor of the state Assembly.
         The Shiv Sena on Tuesday cancelled its meeting with
the BJP on government formation, hours after Chief Minister
Devendra Fadnavis denied that Thackeray's party was assured
the CM's post for two-and-a-half years as part of a power
sharing formula.
         The BJP emerged as the single largest party in the
recently-concluded Maharashtra Assembly polls, winning 105
seats. The Shiv Sena, NCP and Congress won 56, 54 and 44
seats, respectively.
         Any party or alliance that seeks to form government in
Maharashtra has to prove the backing of at least 145
legislators in the 288-member state Assembly.
         Meanwhile, the newly-elected NCP legislators will meet
on Wednesday evening to elect their legislature party leader
and group leaders in both the state Assembly and Council. PTI
ENM
GK
GK
10301503
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.