ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाया - छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात

राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए निर्माण कार्य में लगे पांच मशीनों और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.

naxals-set-fire-machines
छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:02 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए आगजनी की. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने गुरुवार को अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगी पांच मशीनें और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मोहला विकासखंड के धुर नक्सल इलाके के पारडी और परवीडीह गांव के बीच सेतु निर्माण का काम चल रहा है. गुरुवार को निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों ने जगदलपुर के निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया. इसमें एक पोकलेन, दो मिक्सर मशीन, एक हाइवा सहित पांच मशीन और दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.

जली हुई जेसीबी
जली हुई जेसीबी

पढ़ें- कांकेर: नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, कई बोरा तेंदूपत्ता खाक

नक्सली हिंसा के बढ़ते मामले

पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर में एक महीने के अंदर आठ लोगों की हत्या कर दी है. इसमें जवानों के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हैं.

नक्सलियों द्वारा लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम दिए जाने से ग्रामीणों में दहशत है. इसके साथ ही नक्सलियों ने तोयनार में पदस्थ एक जवान की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने बीजापुर में चार ग्रामीणों की निर्ममतापूर्वक हत्या की थी.

छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात

  • 11 सितंबर को नक्सलियों ने बीजापुर में इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर की हत्या कर दी.
  • 10 सितंबर को दो परिवारों को गांव से बाहर निकालने का फरमान सुनाया है. इसमें एक पुलिसकर्मी का परिवार भी शामिल है.
  • 5 सितंबर को नक्सलियों ने बीजापुर के गंगालूर इलाके में चार ग्रामीणों की हत्या कर दी.
  • 3 सितंबर को दंतेवाड़ा के हिरौली इलाके में नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या कर दी.
  • 30 अगस्त को बीजापुर में नक्सलियों ने एक एएसआई की हत्या कर दी.
  • 8 अप्रैल को सुकमा के फूलबागड़ी में एक युवक की नक्सलियों ने हत्या की.
  • 15 जुलाई को कुकानार थाना क्षेत्र के कुटरू गांव में एक युवक की हत्या की.

पांच साल में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की गई जान

पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 314 आम लोग भी शामिल हैं. इनका नक्सल आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था. वहीं, 220 जवान शहीद हुए हैं और 466 नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए हैं.

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए आगजनी की. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने गुरुवार को अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगी पांच मशीनें और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मोहला विकासखंड के धुर नक्सल इलाके के पारडी और परवीडीह गांव के बीच सेतु निर्माण का काम चल रहा है. गुरुवार को निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों ने जगदलपुर के निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया. इसमें एक पोकलेन, दो मिक्सर मशीन, एक हाइवा सहित पांच मशीन और दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.

जली हुई जेसीबी
जली हुई जेसीबी

पढ़ें- कांकेर: नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, कई बोरा तेंदूपत्ता खाक

नक्सली हिंसा के बढ़ते मामले

पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर में एक महीने के अंदर आठ लोगों की हत्या कर दी है. इसमें जवानों के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हैं.

नक्सलियों द्वारा लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम दिए जाने से ग्रामीणों में दहशत है. इसके साथ ही नक्सलियों ने तोयनार में पदस्थ एक जवान की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने बीजापुर में चार ग्रामीणों की निर्ममतापूर्वक हत्या की थी.

छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात

  • 11 सितंबर को नक्सलियों ने बीजापुर में इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर की हत्या कर दी.
  • 10 सितंबर को दो परिवारों को गांव से बाहर निकालने का फरमान सुनाया है. इसमें एक पुलिसकर्मी का परिवार भी शामिल है.
  • 5 सितंबर को नक्सलियों ने बीजापुर के गंगालूर इलाके में चार ग्रामीणों की हत्या कर दी.
  • 3 सितंबर को दंतेवाड़ा के हिरौली इलाके में नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या कर दी.
  • 30 अगस्त को बीजापुर में नक्सलियों ने एक एएसआई की हत्या कर दी.
  • 8 अप्रैल को सुकमा के फूलबागड़ी में एक युवक की नक्सलियों ने हत्या की.
  • 15 जुलाई को कुकानार थाना क्षेत्र के कुटरू गांव में एक युवक की हत्या की.

पांच साल में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की गई जान

पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 314 आम लोग भी शामिल हैं. इनका नक्सल आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था. वहीं, 220 जवान शहीद हुए हैं और 466 नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.