नोएडा : नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा है कि भारतीय नौसेना पड़ोसी देशों से आने वाली किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
एडमिरल सिंह ने शनिवार को यहां सेक्टर-29 स्थित नोएडा शहीद स्मारक के वार्षिक कार्यक्रम में शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर उन्होंने कहा, 'हमारी नौसेना के अत्याधुनिक हथियारों से लैस जलपोत सीमाओं पर दुश्मनों पर पैनी नजर रखे हुए हैं.'
उन्होंने शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के इन्हीं सैनिकों की शहादत से आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें-लोन माफी प्रक्रिया की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित की जाए : कांग्रेस
इस दौरान एडमिरल सिंह ने थलसेना, वायुसेना तथा नौसेना के 38 शहीदों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में स्मारिका-2020 का विमोचन किया.