ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए व्यापक रही है पीएम मोदी की नीति, जानें कैसा रहा पूरा कार्यकाल - एनएसएबी

सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने पीएम मोदी की सुरक्षा नीतियों को व्यापक बताया है. उनका मानना है कि पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड को मजबूती प्रदान की है.

ईटीवी भारत से बात करते सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 11:15 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले का कहना है कि जहां तक भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक व्यापक नीति अपनाई है. उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) को मजबूत करने के अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा तंत्रों को भी बेहतर बनाया है.

गोखले ने कहा कि पीएम मोदी ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा आर्किटेक्चर को काफी हद तक आगे बढ़ाया है जो कि पिछले कुछ वर्षों से भारत की आंतरिक सुरक्षा में एक अहम भूमिका निभा रहा है'

ईटीवी से बात करते सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले

पढ़ें- अमेरिका से 2.6 अरब डॉलर का सौदा, भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत

आपको बता दें कि एनएसएबी ,एनएसए और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के तहत एक सलाहकार बोर्ड है. जिसमें वरिष्ठ रिटायर अधिकारी, साहित्यिक,और नागरिक समाज समूहों के विशिष्ट सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी भी एनएसएबी के सदस्य हैं जिनको हाल ही में नियुक्त किया गया है.

गोखले का एनएसएबी के बारे में कहना है कि एनएसएबी एक ऐसा संगठन है जहां सभी सुरक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं।"

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले का कहना है कि जहां तक भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक व्यापक नीति अपनाई है. उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) को मजबूत करने के अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा तंत्रों को भी बेहतर बनाया है.

गोखले ने कहा कि पीएम मोदी ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा आर्किटेक्चर को काफी हद तक आगे बढ़ाया है जो कि पिछले कुछ वर्षों से भारत की आंतरिक सुरक्षा में एक अहम भूमिका निभा रहा है'

ईटीवी से बात करते सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले

पढ़ें- अमेरिका से 2.6 अरब डॉलर का सौदा, भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत

आपको बता दें कि एनएसएबी ,एनएसए और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के तहत एक सलाहकार बोर्ड है. जिसमें वरिष्ठ रिटायर अधिकारी, साहित्यिक,और नागरिक समाज समूहों के विशिष्ट सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी भी एनएसएबी के सदस्य हैं जिनको हाल ही में नियुक्त किया गया है.

गोखले का एनएसएबी के बारे में कहना है कि एनएसएबी एक ऐसा संगठन है जहां सभी सुरक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं।"

Intro:New Delhi: Prime Minister Narendra Modi has adopted a comprehensive policy as far as India's national security is concerned.


Body:Apart from strengthening India's National Security Advisory Board (NSAB), Prime Minister Modi has extended the security apparatus pertaining to country's internal security.

"The national security architecture has been drastically extended. Over the last couple of years it has been playing an extended role as far as India's internal security is concerned," said national security analyst Nitin A Gokhale.

Gokhale who is privy to the overall development of India's internal security establishment, said that under the National Security Advisor (NSA), the overall security architecture has been revamped.

"Officials from cross sections of security establishment have been incorporated in the security architecture," said Gokhale.

The NSAB is an advisory baord under NSA and the National Security Council.

The advisory board consists of senior retired officials, civilians as well as military, academics and distinguished members of civil society groups.

Interestingly, former RAW and NTRO chief Aloke Joshi is the latest inclusion in NSAB.

"The NSAB is an organisation where senior members of all the security establishment join in," said Gokhale.


Conclusion:"There is a comprehensive look into the national security," said Gokhale.

Gokhale is alao heading "Bharat Shakti-Self Reliance in Defence" an organisation working on India's defence sector.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.