ETV Bharat / bharat

जेकेपीसीसी का आरोप- भाजपा की मदद कर रही नेशनल कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि एनसी चुनावी मैदान में उनके खिलाफ खड़ी है, जिससे भाजपा को फायदा हो रहा है. वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं किया है.

jkpcc chief spokesperson
jkpcc chief spokesperson
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:56 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी की मदद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एनसी ने डीडीसी चुनाव से पहले जेकेपीसीसी और एनसी ने सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा की थी, लेकिन एनसी ने भी जेकेपीसीसी के खिलाफ चुनावी क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जेकेपीसीसी के प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों की राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा है, लेकिन एनसी ने मैदान में कांग्रेस के खिलाफ ही उम्मीदवार उतार दिए थे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन एनसी की इस हरकत से भाजपा को ही फायदा होगा.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों के अधिकारों का हनन किया और एनसी के नेताओं को कई महीनों तक बंद रखा. वह अपने मूल दायित्वों से भागती रही है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी की मदद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एनसी ने डीडीसी चुनाव से पहले जेकेपीसीसी और एनसी ने सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा की थी, लेकिन एनसी ने भी जेकेपीसीसी के खिलाफ चुनावी क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जेकेपीसीसी के प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों की राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा है, लेकिन एनसी ने मैदान में कांग्रेस के खिलाफ ही उम्मीदवार उतार दिए थे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन एनसी की इस हरकत से भाजपा को ही फायदा होगा.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों के अधिकारों का हनन किया और एनसी के नेताओं को कई महीनों तक बंद रखा. वह अपने मूल दायित्वों से भागती रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.