नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश से सामने आए विचलित कर देने वाले उस वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसके अनुसार एक व्यक्ति ने एक महिला की हत्या कर दी.
आयोग ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक को सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
एक मिनट लंबे वीडियो को छत से रिकॉर्ड किया गया है. हैरान करने वाली बात यह कि घटना के समय कोई भी महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया.
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने तेजी से कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी को लिखा है और जल्द से जल्द कार्रवाई-रिपोर्ट के लिए अवगत कराया है.
महिला आयोग का कहना है कि यह एक रिपोर्ट में आया है और 60 साल की एक बूढ़ी महिला को उत्तर प्रदेश में करीब से गोली मारी गई है, जो एक चिंतित करने वाली घटना है.
पढ़ें- बीमार पिता को गोद में उठाए एक किमी तक सड़क पर दौड़ा पुत्र, वीडियो वायरल
बता दें कि गुरुवार उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में जमीनी विवाद के कारण एक व्यक्ति ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो. हत्यारोपी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय का साला बताया जा रहा है.