ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: CPM ने जारी किया मेनिफेस्टो, SC / ST के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण का वादा

CPM ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिये 15 सूत्री घोषणापत्र जारी किया. इसमें तीन एजेंडों पर काम करने की बात कही गई है. साथ ही सत्ता में आने पर निजी क्षेत्र में एससी और एसटी को आरक्षण देने का भी वादा किया है.

सीपीएम का मेनिफेस्टो जारी करते सीताराम येचुरी.
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 6:00 PM IST


नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) ने लोकसभा चुनाव के लिये आज मेनिफेस्टो जारी किया. इसमें इस बार के आम चुनाव को स्वतंत्र भारत के इतिहास का ऐसा चुनाव बताया जहां देश का भविष्य दांव पर लगा है. इस दौरान सीताराम येचुरी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य CPM की ताकत को बढ़ाना और बीजेपी को हराना है.

सीपीएम का मेनिफेस्टो जारी करते सीताराम येचुरी.

दरअसल, कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) ने अपना 15 सूत्री घोषणापत्र जारी किया और कहा कि इस चुनाव अभियान में सीपीएम तीन चीजों पर मुख्य तौर पर ध्यान देगा. इसमें पहला होगा बीजेपी अलायंस को हराना, दूसरा होगा सीपीएम की ताकत और लोकसभा में लेफ्ट को बढ़ाना और तीसरा यह सुनिश्चित करना कि केंद्र में एक वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार बने.

मेनिफेस्टो के बारे में बताते सीपीएम नेता हनन मौला.

रिलीज के समय, CPM के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'देश में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार की आवश्यकता है जो हमारे संवैधानिक गणराज्य की रक्षा कर सके. संवैधानिक गणराज्य के समेकित होने के बाद ही हम लोगों के कल्याण के लिए सोच सकते हैं और इसके लिए वर्तमान नीति दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव बेहद जरूरी है. इसलिए हम लोगों से अपील करेंगे कि 17वीं लोकसभा में सीपीएम का साथ दें.'

cpm manifesto etvbharat
सीपीएम ने जारी किया मेनिफेस्टो (सौ. ट्विटर CPM)

येचुरी ने आगे कहा, 'यह स्पष्ट है कि हमारे देश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अंबानी और अडानी जैसे क्रोनी कैपिटलिस्टों द्वारा संसाधनों की वर्तमान लूट और राफेल जैसे भ्रष्टाचार घोटाले इस देश के आम लोगों को अवसर प्रदान करने से रोक रहे हैं.'

मेनिफेस्टो में CPM ने सत्ता में आने पर निजी क्षेत्र में एससी और एसटी को आरक्षण देने का भी वादा किया है. साथ ही मौके पर CPM ने अपने अभियान के लिए एक गीत भी जारी किया.


नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) ने लोकसभा चुनाव के लिये आज मेनिफेस्टो जारी किया. इसमें इस बार के आम चुनाव को स्वतंत्र भारत के इतिहास का ऐसा चुनाव बताया जहां देश का भविष्य दांव पर लगा है. इस दौरान सीताराम येचुरी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य CPM की ताकत को बढ़ाना और बीजेपी को हराना है.

सीपीएम का मेनिफेस्टो जारी करते सीताराम येचुरी.

दरअसल, कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) ने अपना 15 सूत्री घोषणापत्र जारी किया और कहा कि इस चुनाव अभियान में सीपीएम तीन चीजों पर मुख्य तौर पर ध्यान देगा. इसमें पहला होगा बीजेपी अलायंस को हराना, दूसरा होगा सीपीएम की ताकत और लोकसभा में लेफ्ट को बढ़ाना और तीसरा यह सुनिश्चित करना कि केंद्र में एक वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार बने.

मेनिफेस्टो के बारे में बताते सीपीएम नेता हनन मौला.

रिलीज के समय, CPM के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'देश में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार की आवश्यकता है जो हमारे संवैधानिक गणराज्य की रक्षा कर सके. संवैधानिक गणराज्य के समेकित होने के बाद ही हम लोगों के कल्याण के लिए सोच सकते हैं और इसके लिए वर्तमान नीति दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव बेहद जरूरी है. इसलिए हम लोगों से अपील करेंगे कि 17वीं लोकसभा में सीपीएम का साथ दें.'

cpm manifesto etvbharat
सीपीएम ने जारी किया मेनिफेस्टो (सौ. ट्विटर CPM)

येचुरी ने आगे कहा, 'यह स्पष्ट है कि हमारे देश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अंबानी और अडानी जैसे क्रोनी कैपिटलिस्टों द्वारा संसाधनों की वर्तमान लूट और राफेल जैसे भ्रष्टाचार घोटाले इस देश के आम लोगों को अवसर प्रदान करने से रोक रहे हैं.'

मेनिफेस्टो में CPM ने सत्ता में आने पर निजी क्षेत्र में एससी और एसटी को आरक्षण देने का भी वादा किया है. साथ ही मौके पर CPM ने अपने अभियान के लिए एक गीत भी जारी किया.

CPIM releases Lok Sabha manifesto, promises reservation in private sector for SC/ST

The Communist Party of India Marxist today released its Manifesto calling this election the most crucial election in the history of independent India where the future is at stake.
The Communist Party release its 15 point manifesto and said that there would be 3 highlights of the CPM campaign in this election. The first would be to defeat the BJP Alliance, second would be to increase the strength of CPM and the left in the Lok Sabha and the third would be to ensure that there is an alternative secular government which is formed at the centre. At the release, the secretary general of CPM Sitaram Yechury said "a secular government is required which can defend our constitutional Republic. After the constitutional Republic is consolidated only then we can think of people's welfare and for that a radical shift in current policy direction is required therefore we appeal to the people to make CPM have a strong presence in the 17th Lok Sabha". Yechury further said " it is clear that there is no shortage of resources in our country, but the current loot of resources by the crony capitalists like Ambani and Adani and corruption scams like Rafael is preventing from providing opportunity to the common people of this country. We in our manifesto you have called for a stronger welfare state which is pro education and health care air and about the communal polarisation by the Modi govt"
The CPIM in Manifesto has also promise to give reservation to SC and ST in the private sector if they are elected to power.
At the occasion the CPIM also released a song for their campaign
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.