ETV Bharat / bharat

PM नरेंद्र मोदी ने 40 बीजेपी सांसदों से की भेंट, पहली बार चुने गए सांसदों में उत्साह - bjp mp ram shankar katheria

पीएम मोदी से मिलने वाले सांसदों में राम शंकर कठेरिया भी शामिल रहे. वे अनूसूचित जाति-जनजाति कमीशन के अध्यक्ष भी हैं. कठेरिया ने बताया कि सभी सांसदों ने पीएम मोदी से अपने जीवन, अपने क्रियाकलाप साझा किए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सभी की बातें सुनीं. ये हम सांसदों के लिए खुशी और प्रेरणा की भी बात है.

रामशंकर कठेरिया
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:54 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अनुसूचित जाति-जनजाति के 40 सांसदों से भेंट की. सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपना परिचय दिया. पीएम से भेंट करने वालों में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया भी शामिल थे. ईटीवी भारत ने उनसे पीएम मोदी की इस पहल के बारे में बात की.

बीजेपी सांसद कठेरिया ने बताया कि सभी सांसदों ने पीएम मोदी से अपने जीवन, अपने क्रियाकलाप साझा किए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सभी की बातें सुनीं. ये हम सांसदों के लिए खुशी और प्रेरणा की भी बात है.

सोशल इंजीनियरिंग पर किसी भी चर्चा से इनकार करते हुए कठेरिया ने बताया कि सभी लोगों ने प्रधानमंत्री जी से बताया कि वे कैसे राजनीति में आए.

रामशंकर कठेरिया से बातचीत

मायावती की टिप्पणी पर कठेरिया ने कहा कि उनका मन और दिमाग सही नहीं है, ये चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम मोदी के पक्ष में मतदान कर सभी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ये मानती है कि मोदी जी के कार्यकाल में जनता के मुद्दों पर काम हो रहा है.

राहुल गांधी के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर कठेरिया ने कहा कि ये उनका निजी मामला है. उन्होंने हार के कारण इस्तीफा दिया है, या वे ये समझते हैं कि वे सक्षम नहीं हैं, इस कारण इस्तीफा दिया है. इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

प्रधानमंत्री ने भी उन सांसदों से उनका जीवन और पृष्ठभूमि जानने की कोशिश की. बीजेपी के सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी सांसदों से भेंट कर इच्छा-अनिच्छा जानना चाहते हैं. इस जानकारी का प्रयोग उन्हें दी जाने वाली जिम्मेदारी के निर्णय करने के दौरान किया जाएगा.

हालांकि, ईटीवी से खास बातचीत के दौरान भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया. बता दें कि कठेरिया अनुसूचित जाति जनजाति कमीशन के अध्यक्ष भी हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम कर्मचारी से मारपीट की थी. पीएम मोदी ने इस पर सख्त रूख अपनाते हुए 'पार्टी से बाहर कर देना चाहिए' जैसी टिप्पणी की थी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अनुसूचित जाति-जनजाति के 40 सांसदों से भेंट की. सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपना परिचय दिया. पीएम से भेंट करने वालों में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया भी शामिल थे. ईटीवी भारत ने उनसे पीएम मोदी की इस पहल के बारे में बात की.

बीजेपी सांसद कठेरिया ने बताया कि सभी सांसदों ने पीएम मोदी से अपने जीवन, अपने क्रियाकलाप साझा किए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सभी की बातें सुनीं. ये हम सांसदों के लिए खुशी और प्रेरणा की भी बात है.

सोशल इंजीनियरिंग पर किसी भी चर्चा से इनकार करते हुए कठेरिया ने बताया कि सभी लोगों ने प्रधानमंत्री जी से बताया कि वे कैसे राजनीति में आए.

रामशंकर कठेरिया से बातचीत

मायावती की टिप्पणी पर कठेरिया ने कहा कि उनका मन और दिमाग सही नहीं है, ये चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम मोदी के पक्ष में मतदान कर सभी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ये मानती है कि मोदी जी के कार्यकाल में जनता के मुद्दों पर काम हो रहा है.

राहुल गांधी के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर कठेरिया ने कहा कि ये उनका निजी मामला है. उन्होंने हार के कारण इस्तीफा दिया है, या वे ये समझते हैं कि वे सक्षम नहीं हैं, इस कारण इस्तीफा दिया है. इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

प्रधानमंत्री ने भी उन सांसदों से उनका जीवन और पृष्ठभूमि जानने की कोशिश की. बीजेपी के सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी सांसदों से भेंट कर इच्छा-अनिच्छा जानना चाहते हैं. इस जानकारी का प्रयोग उन्हें दी जाने वाली जिम्मेदारी के निर्णय करने के दौरान किया जाएगा.

हालांकि, ईटीवी से खास बातचीत के दौरान भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया. बता दें कि कठेरिया अनुसूचित जाति जनजाति कमीशन के अध्यक्ष भी हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम कर्मचारी से मारपीट की थी. पीएम मोदी ने इस पर सख्त रूख अपनाते हुए 'पार्टी से बाहर कर देना चाहिए' जैसी टिप्पणी की थी.

Intro:अनुसूचित जाति जनजाति के 40 सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात कर अपना परिचय दिया,प्रधानमंत्री ने उन सांसदों के बारे में उनकी आहरताएँ और खासियत जानने की कोशिश की ये एक्सरसाइज प्रधानमंत्री की तरफ से कल बुधवार से ही शुरू की गयी है ताकि इन सांसदों को कोई भी जिम्मेदारी देने से पहले पीएम इनकी इच्छा अनिच्छा को जान सके


Body:पिछले दिनों भाजपा विधयक आकाश विजयवर्गीय की घटना पर कड़ी फटकार लगाने के बाद प्रधानमंत्री अब 2019 के चुने हुए लोकसभा साँसदिन से मिल रहे हैं ,इसी क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री ने अनुसूचित जाति जनजाति के 40 सांसदों से मुलाक़ात की ,इस दौरान अंदरखाने प्रधानमंत्ररी ने आचरण व्यवहार पर भी सांसदों को नाशिहत दी हालांकि इन बातों के9 बताने से सांसद बाख रहे हैं मगर ईटीवी से खास बातचीत में अनुसूचित जाति जनजाति कमीशन के अध्यक्ष और भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से उनका परिचय लिया अउ4 उनकी खासियत जानने की कोशिश की


Conclusion:रामशंकर कठेरिया ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री ने सबको सहज करने के किये एक एक सांसदों से बातचीत की जिससे सांसद काफी खुश हुए।।।मायावती पर टिप्पणी करते हुए रामशंकर कठेरिया ने कहा कि आर्थिक सर्वे पर मायावती टिप्पणी कर रही जबकि वो खुद शून्य पर पहुंच चुकी है,उनके शाशनकाल में आर्थिक उन्नति तो दूर कालाधन और भ्रस्टाचार अपने चरम पर था और वो केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.