नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में नेताओं की एक-दूसरे पर बयानबाजी जारी है. इस बार कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें औरंगजेब का आधुनिक अवतार बताया है. निरूपम ने कहा कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वो काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
बनारस में मीडिया से बात करते हुए निरूपम ने कहा कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना है, वो नरेंद्र मोदी दरअसल औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी के इशारे पर मंदिर तोड़े गए हैं और उन्हीं के इशारे पर विश्वनाथ के मंदिर में 550 रूपये की फीस लगाई गई है, वो इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वो मोदी कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि औरंगजेब ने भी काशी की गलियों में उतरकर मंदिरों को तोड़ने का दुसाहस किया था तब भी काशी के लोगों ने मंदिरो को बचाया. औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था तब भी विरोध हुआ था.
पढ़ें-गोवा के उपमुख्यमंत्री बोले- रक्षा के लिए युवाओं के हाथों में हथियार थमा देंगे
संजय निरूपम ने कहा कि आज मोदी हमारे मंदिरों को तोड़ रहे हैं और जजिया कर लगा रहे हैं, ऐसे आधुनिक औरंगजेब की मैं निंदा करता हूं.