ETV Bharat / bharat

भोपाल में मुस्लिम समाज ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ किया प्रदर्शन - फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भोपाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ा विरोध किया. भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध किया गया.

protest against french president
मसूद ने उठाई ये मांग
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:47 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कव्वाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ा विरोध किया. भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पोस्टर को पैरों तले रौंदा और उनसे माफी मांगने की मांग की.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों का विरोध

पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर अभद्र टिप्पणी
बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसके चलते दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है. मुस्लिम समाज राष्ट्रपति मैक्रों से माफी मांगने की मांग कर रहा है.

मुस्लिम समुदाय के रहनुमाओं का कहना है कि जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, तब तक इसी तरह के आंदोलन विश्वभर में जारी रहेंगे. वहीं, भारत में भी इस तरह के आंदोलन जगह-जगह किए जाएंगे.

पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए आवास से बाहर जाने से रोका गया : एनसी

आरिफ मसूद ने भारत सरकार से की यह अपील
पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी करने पर मध्य भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भारत सरकार से फ्रांस से आर्थिक सहित सभी तरह के रिश्ते तोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीय मुसलमानों का दिल आहत किया है. भारत के प्रधानमंत्री को यह निर्णय लेना चाहिए कि फ्रांस से अब हमें आयात-निर्यात बंद कर देना चाहिए.

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और कुछ लोग मास्क भी नहीं पहने हुए थे. इस दौरान लोगों की भीड़ फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. वहीं, जिला प्रशासन ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कव्वाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ा विरोध किया. भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पोस्टर को पैरों तले रौंदा और उनसे माफी मांगने की मांग की.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों का विरोध

पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर अभद्र टिप्पणी
बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसके चलते दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है. मुस्लिम समाज राष्ट्रपति मैक्रों से माफी मांगने की मांग कर रहा है.

मुस्लिम समुदाय के रहनुमाओं का कहना है कि जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, तब तक इसी तरह के आंदोलन विश्वभर में जारी रहेंगे. वहीं, भारत में भी इस तरह के आंदोलन जगह-जगह किए जाएंगे.

पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए आवास से बाहर जाने से रोका गया : एनसी

आरिफ मसूद ने भारत सरकार से की यह अपील
पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी करने पर मध्य भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भारत सरकार से फ्रांस से आर्थिक सहित सभी तरह के रिश्ते तोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीय मुसलमानों का दिल आहत किया है. भारत के प्रधानमंत्री को यह निर्णय लेना चाहिए कि फ्रांस से अब हमें आयात-निर्यात बंद कर देना चाहिए.

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और कुछ लोग मास्क भी नहीं पहने हुए थे. इस दौरान लोगों की भीड़ फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. वहीं, जिला प्रशासन ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.