ETV Bharat / bharat

मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज

देश में कोरोना महामारी के कारण सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगी हुई है, जिससे ईद की नमाज जमात के साथ इस साल पढ़ पाना संभव नहीं है. ईद की नमाज के लिए कुछ देर की मोहलत देने की मांग को लेकर प्रदेश के कई उलमाओं ने आज प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात की. लेकिन प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर किसी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समाज से ईद की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील की है.

etvbharat
मुस्लिम धर्मगुरु
author img

By

Published : May 22, 2020, 5:09 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:58 PM IST

रामपुर/अमरोहा : कोरोना महामारी की वजह से तकरीबन दो महीने से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. देश के अंदर सभी समजिक और धार्मिक उत्सवों पर रोक लगी हुई है. साथ ही सभी धर्मो के पूजा स्थल को भी बंद कराया गया है. अभी मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. कुछ दिनों में ही ईद का त्योहार आने वाला है. जिसमें इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग सैकड़ों की संख्या में ईदगाह में जाकर नमाज अदा करते है. लेकिन इस बार महामारी के कारण सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगी हुई है, जिससे ईद की नमाज जमात के साथ पढ़ना संभव नहीं है.

इस बीच प्रदेश के कई उलमाओं ने आज प्रशसान के आला अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे ईद की नमाज के लिए कुछ देर की मोहलत देने की मांग की. लेकिन उच्च अधिकारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से लागू किए गए दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए उनकी मांग खारिज कर दी. इसके बाद धर्म गुरुओं ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील जारी की है.

इसके बाद मुस्लिम धर्म के सभी फिरकों के धर्मगुरुओं ने अपनी-अपनी तरफ से अपील जारी की है. अपील में धर्मगुरुओं ने लोगों से अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने और ईद के दिन सड़कों पर भीड़-भाड़ न लगाए जाने की अपील की.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सुन्नी धर्म गुरु मुफ्ती रजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अलविदा जुमा और ईद की नमाज अपने घरों पर ही पढ़ें.

ईटीवी की रिपोर्ट.

मुफ्ती रजा ने कहा कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने से सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पाएगा, जिसकी वजह से बीमारी के फैलने का खतरा हो सकता है. इसलिए सरकार के बनाए दिशानिर्देशों का पालन सभी लोग ताकीद से करें.

यह भी पढ़ें-मिशलिन-स्टार शेफ विकास खन्ना ईद पर 1.75 लाख लोगों को खाना उपलब्ध कराएंगे

वहीं एक दूसरे धर्म गुरु मौलाना तौहिद रजा ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा बनाए गए नियम का पालन करें, अलविदा जुमा की नमाज और ईद की नमाज अपने घरों पर ही अदा करें एवं कोरोना की लड़ाई में सरकार और प्रशासन की मदद करें.

मुस्लिमों से अपील करते धर्मगुरु

रामपुर/अमरोहा : कोरोना महामारी की वजह से तकरीबन दो महीने से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. देश के अंदर सभी समजिक और धार्मिक उत्सवों पर रोक लगी हुई है. साथ ही सभी धर्मो के पूजा स्थल को भी बंद कराया गया है. अभी मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. कुछ दिनों में ही ईद का त्योहार आने वाला है. जिसमें इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग सैकड़ों की संख्या में ईदगाह में जाकर नमाज अदा करते है. लेकिन इस बार महामारी के कारण सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगी हुई है, जिससे ईद की नमाज जमात के साथ पढ़ना संभव नहीं है.

इस बीच प्रदेश के कई उलमाओं ने आज प्रशसान के आला अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे ईद की नमाज के लिए कुछ देर की मोहलत देने की मांग की. लेकिन उच्च अधिकारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से लागू किए गए दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए उनकी मांग खारिज कर दी. इसके बाद धर्म गुरुओं ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील जारी की है.

इसके बाद मुस्लिम धर्म के सभी फिरकों के धर्मगुरुओं ने अपनी-अपनी तरफ से अपील जारी की है. अपील में धर्मगुरुओं ने लोगों से अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने और ईद के दिन सड़कों पर भीड़-भाड़ न लगाए जाने की अपील की.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सुन्नी धर्म गुरु मुफ्ती रजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अलविदा जुमा और ईद की नमाज अपने घरों पर ही पढ़ें.

ईटीवी की रिपोर्ट.

मुफ्ती रजा ने कहा कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने से सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पाएगा, जिसकी वजह से बीमारी के फैलने का खतरा हो सकता है. इसलिए सरकार के बनाए दिशानिर्देशों का पालन सभी लोग ताकीद से करें.

यह भी पढ़ें-मिशलिन-स्टार शेफ विकास खन्ना ईद पर 1.75 लाख लोगों को खाना उपलब्ध कराएंगे

वहीं एक दूसरे धर्म गुरु मौलाना तौहिद रजा ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा बनाए गए नियम का पालन करें, अलविदा जुमा की नमाज और ईद की नमाज अपने घरों पर ही अदा करें एवं कोरोना की लड़ाई में सरकार और प्रशासन की मदद करें.

मुस्लिमों से अपील करते धर्मगुरु
Last Updated : May 22, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.