देहरादून : दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी ने धनतेरस और छोटी दीपावली के मौके पर शनिवार को बदरी-केदार धाम के दर्शन किये. बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद वह हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए, जहां पर उन्होंने पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया. उन्होंने बदरी-केदार मंदिर समिति को दानस्वरूप दो करोड़ रुपये भेंट भी किये.
प्रसिद्ध उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी पूर्वाह्न 8.30 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.
अंबानी ने करीब 9 बजे मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने अगले यात्रा सीजन हेतु पूजा में उपयोग किए जाने वाले चंदन का खर्च वहन करने का भी संकल्प लिया. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी
मुकेश अंबानी ने पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे केदारनाथ बाबा का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर समिति ने उन्हें प्रसाद और अंग वस्त्रम भेंट किया. अंबानी ने बदरी-केदार मंदिर समिति को दो करोड़ भेंट किये.
गौरतलब है कि अंबानी परिवार की भगवान बदरी विशाल में बेहद आस्था है. मुकेश अंबानी हर साल बदरीनाथ धाम आकर दर्शन करते हैं. बीते मई माह में भी वह यहां आए थे और बदरी-केदार मंदिर में चंदन और केसर के लिए दो करोड़ रुपये बीकेटीसी को भेंट दिये थे. वे हर साल मंदिर समिति को दान देते हैं.
वहीं, अंबनी ने कर्नाटक में पांच बीघा जमीन पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करने पर सहमति दी है, ताकि बदरी-केदार में चंदन की कमी न हो. मंदिर के सुपरवाइजर/प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने बताया कि भैरवनाथ जी के कपाट 26 अक्टूबर को ही शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
केदारनाथ मंदिर में दिन का भोग लगने के कुछ समय बाद बाबा केदार के क्षेत्रपाल भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.