तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के कटक्कड़ इलाके में शुक्रवार को एक रद्दी वाले की दुकान पर बोरी में 306 आधार कार्ड मिले हैं.रद्दी की दुकान पर पाए गए अपने संबंधित लिफाफे में रखे हुए थे, जो करकुलम पोस्ट ऑफिस की सीमा के भीतर 306 व्यक्तियों को भेजे किए गए थे. लिफाफों पर डाक की मुहरें भी थीं.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक ऑटोरिक्शा वाला रद्दी की दुकान पर पुराने अखबारों और अन्य रद्दी सामान बोरे में भर कर लाया. इस रद्दी के बोरे से आधार कार्ड के यह लिफाफे निकले.
इसके बाद कचरे की दुकान वाला तमिलनाडु का मूल निवासी अन्पू है. जब वो शुक्रवार सुबह रद्दी का वजन कर रहा था तभी, इलाके के अखबार के एजेंट वहीं पास में में खड़े थे. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
खबर मिलते ही कटक्कड़ पुलिस स्टेशन से जुड़े पुलिसकर्मी रद्दी की दुकान पर पहुंचे और दुकान पर मिले सभी 306 आधार कार्ड को पुलिस स्टेशन ले गए.
पढ़ें- देश की पहली स्पोर्ट्स कार डीसी अवंति बनी अपने निर्माता छाबड़िया के जेल जाने की वजह
इन लिफाफों में आधार कार्ड, साक्षात्कार कार्ड, डाक द्वारा समय-समय भेजे गए ग्राम कार्यालयों और बैंकों से तत्काल मेल और इस तरह के अन्य दस्तावेज भी उसी में पाए गए.
कटक्कड़ सर्कल इंस्पेक्टर बिजुकुमार ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है कि 300 से अधिक आधार पहचान पत्र, जिनका दुरुपयोग किया जा सकता है, रद्दी की दुकान तक कैसे पहुंचे.