ETV Bharat / bharat

नए अध्यक्ष को पीएम की बधाई, नड्डा बोले- पूरे देश में कमल को पहुंचाएंगे

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. नड्डा बीजेपी के 11वें अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध चुने गए. इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद नड्डा को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. नड्डा के अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी और अमित शाह ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है. जानें पूरा विवरण

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 5:56 PM IST

etvbharat
नड्डा को पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली : भाजपा को अमित शाह के स्थान पर आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को इस पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया. पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. मौके पर भाजपा मुख्यालय में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि जे पी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक के शुरू होने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नड्डा का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी. बता दें, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम बातों पर विचार-विमर्श किया गया.

भाजपा मंत्रिमंडल की बैठक

पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाषण में कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं जब मंच की ओर अपने वरिष्ठ नेताओं को देखता हूं तो गौरवान्वित महसूस करता हूं. और मुझे अपना इतिहास याद आ जाता है कि उनके नेतृत्व में काम करने का मुझे बहुत लंबा अवसर मिला. उन्होंने कहा कि वे पूरे देश में भाजपा को पहुंचाएंगे. वहां पर कमल खिलाएंगे. नड्डा ने कहा, 'मेरी राजनीति में कोई पारिपारिक पृष्ठभूमि नहीं रही. हिमाचल प्रदेश के एक सुदूर गांव से आकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो यह सिर्फ भाजपा में संभव है.' उन्होंने कहा, 'अमित शाह ने कहा है कि अभी भाजपा का उत्कर्ष पर पहुंचना बाकी है. प्रधानमंत्री जी ने भी कहा कि अभी पार्टी बहुत आगे ले जाना हैं. जो कुछ भी ताकत और सामर्थ्य होगा मैं काम करूंगा तथा हम भाजपा को उत्कर्ष की स्थिति में ले जाएंगे.'

भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाषण

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'देश में सबसे बड़ी पार्टी हमारी है. सबसे ज्यादा सांसद और विधायक हमारे हैं। देश और कई राज्यों में हमारी सरकारें हैं। हम रुकने वाले नहीं हैं. कुछ प्रदेश अभी बच गए हैं वहां भी हमारा निशाना हैं। आने वाले समय में सारे भारत में भाजपा के कमल को पहुंचाएंगे.'

पीएम ने दी बधाई
जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी हमेशा आदर्शों और मूल्यों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विस्तार संघर्ष और संगठन की पटरी पर हुआ.

पीएम मोदी ने दिया भाषण

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी में हमेशा कार्यकर्ता का विकास हुआ. पार्टी और कार्यकर्ता का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में सत्ता और दल की मर्यादा का हमेशा पालन किया गया.

हमारे आगे कई चुनौतियां
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मुझे कभी राज्य में, तो कभी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में काम करने का अवसर मिला है . 2014 का चुनाव हमने राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लड़ा. उन्होंने इस दौरान विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि अकेले में सभी दल बोलते हैं कि बार बार चुनाव हो रहे हैं, वहीं अगर सामूहिक स्टैंड लेना हो तो, हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है.

पीएम ने कहा, आमतौर पर हमारी पार्टी का विस्तार संघर्ष और संगठन की दो पटरियों पर हुआ है. राजनीतिक दल के लिए सत्ता में रहते हुए दल को चलाना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती होती है.

अमित शाह ने दिया भाषण
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में स्वागत समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किया. इसके साथ ही शाह ने कहा कि आज हम सबके लिए हर्ष, आनंद और गौरव का विषय है कि भाजपा ने एक बार फिर अपनी परंपरा का नेतृत्व करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेपी नड्डा को हमारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिना किसी विरोध के चुना है.

अमित शाह का भाषण

राजनाथ सिंह का भाषण
स्वागत समारोह के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, सबसे पहले मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं, कि नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी विजय पताका फहराने में कामयाबी हासिल करे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का नाम लेते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं.

राजनाथ सिंह का भाषण

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा और अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने नड्डा को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी.

बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने नड्डा को दी बधाई

नई दिल्ली : भाजपा को अमित शाह के स्थान पर आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को इस पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया. पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. मौके पर भाजपा मुख्यालय में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि जे पी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक के शुरू होने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नड्डा का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी. बता दें, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम बातों पर विचार-विमर्श किया गया.

भाजपा मंत्रिमंडल की बैठक

पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाषण में कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं जब मंच की ओर अपने वरिष्ठ नेताओं को देखता हूं तो गौरवान्वित महसूस करता हूं. और मुझे अपना इतिहास याद आ जाता है कि उनके नेतृत्व में काम करने का मुझे बहुत लंबा अवसर मिला. उन्होंने कहा कि वे पूरे देश में भाजपा को पहुंचाएंगे. वहां पर कमल खिलाएंगे. नड्डा ने कहा, 'मेरी राजनीति में कोई पारिपारिक पृष्ठभूमि नहीं रही. हिमाचल प्रदेश के एक सुदूर गांव से आकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो यह सिर्फ भाजपा में संभव है.' उन्होंने कहा, 'अमित शाह ने कहा है कि अभी भाजपा का उत्कर्ष पर पहुंचना बाकी है. प्रधानमंत्री जी ने भी कहा कि अभी पार्टी बहुत आगे ले जाना हैं. जो कुछ भी ताकत और सामर्थ्य होगा मैं काम करूंगा तथा हम भाजपा को उत्कर्ष की स्थिति में ले जाएंगे.'

भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाषण

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'देश में सबसे बड़ी पार्टी हमारी है. सबसे ज्यादा सांसद और विधायक हमारे हैं। देश और कई राज्यों में हमारी सरकारें हैं। हम रुकने वाले नहीं हैं. कुछ प्रदेश अभी बच गए हैं वहां भी हमारा निशाना हैं। आने वाले समय में सारे भारत में भाजपा के कमल को पहुंचाएंगे.'

पीएम ने दी बधाई
जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी हमेशा आदर्शों और मूल्यों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विस्तार संघर्ष और संगठन की पटरी पर हुआ.

पीएम मोदी ने दिया भाषण

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी में हमेशा कार्यकर्ता का विकास हुआ. पार्टी और कार्यकर्ता का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में सत्ता और दल की मर्यादा का हमेशा पालन किया गया.

हमारे आगे कई चुनौतियां
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मुझे कभी राज्य में, तो कभी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में काम करने का अवसर मिला है . 2014 का चुनाव हमने राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लड़ा. उन्होंने इस दौरान विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि अकेले में सभी दल बोलते हैं कि बार बार चुनाव हो रहे हैं, वहीं अगर सामूहिक स्टैंड लेना हो तो, हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है.

पीएम ने कहा, आमतौर पर हमारी पार्टी का विस्तार संघर्ष और संगठन की दो पटरियों पर हुआ है. राजनीतिक दल के लिए सत्ता में रहते हुए दल को चलाना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती होती है.

अमित शाह ने दिया भाषण
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में स्वागत समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किया. इसके साथ ही शाह ने कहा कि आज हम सबके लिए हर्ष, आनंद और गौरव का विषय है कि भाजपा ने एक बार फिर अपनी परंपरा का नेतृत्व करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेपी नड्डा को हमारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिना किसी विरोध के चुना है.

अमित शाह का भाषण

राजनाथ सिंह का भाषण
स्वागत समारोह के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, सबसे पहले मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं, कि नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी विजय पताका फहराने में कामयाबी हासिल करे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का नाम लेते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं.

राजनाथ सिंह का भाषण

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा और अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने नड्डा को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी.

बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने नड्डा को दी बधाई
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.