ETV Bharat / bharat

मोदी की अमेरिका यात्रा ने भारत को विश्व मंच पर नयी चमक दी है : शाह

पीएम मोदी अपनी सात दिवसीय अमेरिका की यात्रा पूरी कर भारत आ गए हैं. उनके पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम इस यात्रा से भारत को दुनिया में अलग पहचान दी है. पढ़ें पूरी खबर...

अमित शाह और मोदी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:19 AM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा से स्वदेश वापस आ गए हैं. उनके वापसी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 28 सितबंर को पीएम मोदी का स्वदेश किया और कहा कि अमेरिका की उनकी 'ऐतिहासिक यात्रा' ने भारत को विश्व मंच पर एक न चमक दी है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी का नेतृत्व संभावनाओं से भरे 'न्यू इंडिया' के लिए आशा की एक किरण है.

शाह ने ट्वीट किया, 'मैं लाखों लोगों के साथ अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं जिसने भारत को विश्व मंच पर एक नयी चमक दी है. उनका नेतृत्व 'न्यू इंडिया' के लिए आशा की एक किरण है, जो संभावनाओं से भरा है. वह एक ऐसे नेता हैं जिनका भारत में लंबे समय से इंतजार था.'

amit shah
अमित शाह का ट्वीट

बता दें कि प्रधानमंत्री 29 सितबंर रात को अमेरिका की अपनी यात्रा से यहां लौट आए. उन्होंने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा और 'हाउडी मोदी' सहित कई कार्यक्रमों को संबोधित किया.

पढ़ेंः गुरु नानक देव की 550वीं जयंती : नौ सिख कैदियों की सजा में कटौती करेगी सरकार

मोदी ने इस दौरान विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक भी शामिल थी.

भाजपा ने पालम टेक्निकल एरिया के बाहर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जहां हजारों पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा से स्वदेश वापस आ गए हैं. उनके वापसी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 28 सितबंर को पीएम मोदी का स्वदेश किया और कहा कि अमेरिका की उनकी 'ऐतिहासिक यात्रा' ने भारत को विश्व मंच पर एक न चमक दी है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी का नेतृत्व संभावनाओं से भरे 'न्यू इंडिया' के लिए आशा की एक किरण है.

शाह ने ट्वीट किया, 'मैं लाखों लोगों के साथ अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं जिसने भारत को विश्व मंच पर एक नयी चमक दी है. उनका नेतृत्व 'न्यू इंडिया' के लिए आशा की एक किरण है, जो संभावनाओं से भरा है. वह एक ऐसे नेता हैं जिनका भारत में लंबे समय से इंतजार था.'

amit shah
अमित शाह का ट्वीट

बता दें कि प्रधानमंत्री 29 सितबंर रात को अमेरिका की अपनी यात्रा से यहां लौट आए. उन्होंने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा और 'हाउडी मोदी' सहित कई कार्यक्रमों को संबोधित किया.

पढ़ेंः गुरु नानक देव की 550वीं जयंती : नौ सिख कैदियों की सजा में कटौती करेगी सरकार

मोदी ने इस दौरान विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक भी शामिल थी.

भाजपा ने पालम टेक्निकल एरिया के बाहर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जहां हजारों पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL55
MODI-SHAH
Modi's historic visit to US has given India new aura on world stage: Shah
         New Delhi, Sep 28 (PTI) Union Home Minister Amit Shah on Saturday welcomed Prime Minister Narendra Modi back to the country, saying his "historic visit" to the US has given India a "new aura on world stage".
         Shah, who is also the BJP president, said Modi's leadership is a beacon of hope for 'New India', which is full of possibilities.
         "I join millions of Indians in welcoming PM @narendramodi, after a historic US visit, which has given India a new aura on the world stage. His leadership is a beacon of hope for #NewIndia, which is full of possibilities. He is a leader India waited for so long. #IndiasPrideModi," Shah tweeted.
         The prime minister returned here on Saturday night from his trip to the US where he addressed the UN General Assembly and several events, including the "Howdy Modi!" diaspora gathering.
         He also had multiple bilateral meetings with world leaders, including US President Donald Trump.
         The BJP organised a grand welcome for the prime minister outside the Palam Technical Area where thousands of party workers gathered. PTI ACB
NSD
NSD
09282237
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.