ETV Bharat / bharat

जापान में 'हगिबीस' तूफान से अब तक 25 मरे, पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना - हगिबीस तूफान का कहर

जापान में कहर बरपा रहे तूफान 'हगिबीस' पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत इस कठिन समय में जापान के साथ खड़ा है. लगभग आधी सदी के अंतराल बाद आए इतने भयंकर तूफान से देश के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है जबकि करीब 76 लाख लोगों को प्रशासन ने घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:13 PM IST

नई दिल्ली : जापान में आए शक्तिशाली तूफान 'हगिबीस' की वजह से हुई जनहानि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की. साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए जापान द्वारा की गई तैयारियों की पीएम ने सराहना भी की. इस तरह का तूफान जापान में 50 वर्षों के बाद आया है.

बता दें कि जापान में आए इस तूफान से अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग लापता हैं, इस वजह से मौत के आकड़ों में वृद्धि होने की आशंका बनी हुई है.

प्रधानमंत्री ने मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं सभी भारतीयों की ओर से जापान में तूफान 'हगिबीस' के कारण हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और तबाही से जापान के जल्द उबरने की कामना करता हूं.'

etvbharat
पीएम मोदी ट्वीट

प्रधानमंत्री ने आगे ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे यकीन है कि जापानी लोग मेरे मित्र शिंजो आबे के नेतृत्व में प्रभावी ढंग से इस प्राकृतिक आपदा से जल्द ही उबर जाएंगे. प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ जापान की तैयारियों की सराहना करता हूं.'

etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट

पढ़ें : जापान में शक्तिशाली तूफान 'हगिबीस' ने दी दस्तक, सामने आ रहीं मौत की खबरें

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत इस कठिन समय में जापान के साथ मजबूती से खड़ा है. जापान में एक निजी यात्रा पर गए भारतीय नौसैनिक जापान की तुरंत मदद करने में खुश होंगे.'

एक रिपोर्ट के अनुसार जापान में तूफान के कारण सभी नदियां अपने ऊफान पर है. मध्य, पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में जहां पर बाढ़ और भूस्खलन आया है, वहां बचाव अभियान जारी है.

नई दिल्ली : जापान में आए शक्तिशाली तूफान 'हगिबीस' की वजह से हुई जनहानि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की. साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए जापान द्वारा की गई तैयारियों की पीएम ने सराहना भी की. इस तरह का तूफान जापान में 50 वर्षों के बाद आया है.

बता दें कि जापान में आए इस तूफान से अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग लापता हैं, इस वजह से मौत के आकड़ों में वृद्धि होने की आशंका बनी हुई है.

प्रधानमंत्री ने मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं सभी भारतीयों की ओर से जापान में तूफान 'हगिबीस' के कारण हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और तबाही से जापान के जल्द उबरने की कामना करता हूं.'

etvbharat
पीएम मोदी ट्वीट

प्रधानमंत्री ने आगे ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे यकीन है कि जापानी लोग मेरे मित्र शिंजो आबे के नेतृत्व में प्रभावी ढंग से इस प्राकृतिक आपदा से जल्द ही उबर जाएंगे. प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ जापान की तैयारियों की सराहना करता हूं.'

etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट

पढ़ें : जापान में शक्तिशाली तूफान 'हगिबीस' ने दी दस्तक, सामने आ रहीं मौत की खबरें

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत इस कठिन समय में जापान के साथ मजबूती से खड़ा है. जापान में एक निजी यात्रा पर गए भारतीय नौसैनिक जापान की तुरंत मदद करने में खुश होंगे.'

एक रिपोर्ट के अनुसार जापान में तूफान के कारण सभी नदियां अपने ऊफान पर है. मध्य, पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में जहां पर बाढ़ और भूस्खलन आया है, वहां बचाव अभियान जारी है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL11
PM-JAPAN-TYPHOON
Modi condoles loss of lives in Japan due to Typhoon Hagibis
         New Delhi, Oct 13 (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Sunday condoled the loss of lives in Japan due to Typhoon Hagibis and said Indian Navy personnel, who are there on a scheduled visit, would be happy to assist in rescue operations.
         He exuded confidence that preparedness and resilience of the Japanese people would be able to address the aftermath of the calamity effectively and quickly.
         Typhoon Hagibis made landfall south of Tokyo on Saturday and moved north, triggering severe floods. It has left at least 19 people dead and over 100 injured. More than a dozen people are missing.
         "I offer condolences on behalf of all Indians on the loss of life caused by super-typhoon #Hagibis in Japan. I wish early recovery from the damage and devastation caused by this natural calamity," Modi said in a series of tweets in Japanese and English.
         He said he is sure that the preparedness and resilience of the Japanese people and the leadership of Prime Minister Shinzo Abe, who he described as his friend, would be able to address the aftermath effectively and quickly.
         "India stands in solidarity with Japan at this difficult hour. Personnel of the Indian Navy, in Japan on a scheduled visit, will be happy to assist immediately," Modi tweeted. PTI NAB
DIV
DIV
10131518
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.