अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पैसेंजर ट्रेन में युवक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में कुछ लोगों ने मदरसे में पढ़ने वाले युवक से मारपीट की है.
पीड़ित अलीगढ़ के तालिब नगर, कासिमपुर पावर हाउस का रहने वाला है, जो बरेली के ख्वाजा कुतुब इलाके के मदरसा खानकाह आलिया नियाजिया अजीजुल उलूम में पढ़ता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक पढ़ाई के लिए अलीगढ़ से बरेली पैसेंजर में सफर कर रहा था. तभी आगे राजघाट नरौरा स्टेशन के पास कुछ लोग ट्रेन में आये और धार्मिक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. फिर टोपी को सर से उतारकर ट्रेन से बाहर फेंक दी. गाली गलौच देते हुए युवक के कपड़े फाड़ दिए, चश्मा तोड़ दिया और मारकर बेहोश कर दिया.
पीड़ित ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह दूसरे दिन खैर के पास एक गांव के जंगल में पड़ा मिला. वहां कुछ औरतों ने उस पर पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया. फिर उन लोगों ने आधार कार्ड की मदद से अलीगढ़ की बस में उसे बैठा दिया. जिसके बाद उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पढ़ें: नेताओं के बिगड़ैल बेटों पर राखी सावंत के बेबाक बोल, आकाश विजयवर्गीय को लेकर ये कहा
इस मामले में पीड़ित ने वीडियो वायरल कर सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती बताई है. फिलहाल हाफिज फरमान को उसके मदरसे भिजवा दिया गया है.
इस घटना को लेकर एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि यह मामला माब लिंचिंग का नहीं है बल्कि कुछ और है. उन्होंने कहा 18 मई को अलीगढ़ से बरेली ट्रेन से जाते समय कुछ लड़कों से विवाद हुआ और उन्होंने इसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया.
उस समय उसके द्वारा कोई भी सूचना थाने में नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में एएमयू के कुछ लड़कों ने इसका वीडियो बना कर मॉब लिंचिंग की घटना से जोड़ने का प्रयास किया है.