ETV Bharat / bharat

मंगल पांडे की 192वीं जयंती : देश के वीर सपूत को ट्विटर पर मिली श्रद्धांजलि - haryana news

मंगल पांडे ने अपने साहस से अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी टक्कर दी. उनका नाम 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम' के अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है. उनकी जयंती के मौके पर राजनेताओं ने ट्वीट करके उनको याद किया है.

मंगल पांडे
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई का पहला जंग कहे जाने वाले 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का आगाज करने वाले मंगल पाण्डेय की आज 192वीं जयंती है. मंगल पांडे का जन्‍म 19 जुलाई 1827 को हुआ था. मंगल पांडे ने अपने साहस से अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी टक्कर दी.

मंगल पाण्डेय ने ही 1857 के स्वतंत्रता संग्राम और सैनिक विद्रोह की शुरुआत की थी और अंग्रेजों का डटकर सामना किया. देश आज मां भारती के उस वीर पुत्र को याद कर रहा है.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर नरेंद्र सिंह तोमर का ट्वीट

मंगल पाण्डेय ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज की 34वीं बंगाल नेटिव इनफैंट्री में तैनात थे. मंगल पांडे ने विरोध के स्वर तब उठाए, जब उन्हें पता चला कि सेना में शामिल की नई रायफल 'एनफील्ड p53' में लगने वाले कारतूस में गाय और सूअर की चर्बी लगी है. एनफील्ड रायफल में भरने के लिये कारतूस को दांतों से काट कर खोलना पड़ता था.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर मनोहर लाल का ट्वीट

पढ़ें-पीएम मोदी को इलाहाबाद हाइकोर्ट से मिला नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

मंगल पाण्डेय ने अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बगावत कर दिया और 29 मार्च 1857 को कलकत्ता के पास बैरकपुर परेड मैदान में रेजीमेंट के अफसर लेफ्टीनेण्ट बाग पर हमला कर के उसे घायल कर दिया.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर नवीन पटनायक का ट्वीट

मंगल पांडे की लगायी गयी विद्रोह की यह चिंगारी बुझी नहीं. एक महीने बाद ही 10 मई सन् 1857 को मेरठ की छावनी में बगावत हो गयी. मंगल पाण्डेय की लगाई बगावत की आग देखते ही देखते पूरे उत्तरी भारत में फैल गई. जिससे अंग्रेजों को साफ संदेश मिल गया कि अब भारत पर राज्य करना उतना आसान नहीं है जितना वे समझ रहे थे.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

इसके बाद ही हिन्दुस्तान में 34735 अंग्रेजी कानून यहाँ की जनता पर लागू किये गये, ताकि मंगल पाण्डेय सरीखा कोई सैनिक दोबारा भारतीय शासकों के विरुद्ध बगावत न कर सके.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर दीपेंद्र एस हूडा का ट्वीट

आज मंगल पाण्डेय जयंती के अवसर पर सारा देश उनको याद कर रहा है. वहीं देश और प्रदेश नेताओं व मंत्रियों ने भी ट्वीट करके मंगल पांडे को नमन कर रहे हैं.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर उमेश अग्रवाल का ट्वीट
ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर सुभाष बराला का ट्वीट

नई दिल्ली: देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई का पहला जंग कहे जाने वाले 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का आगाज करने वाले मंगल पाण्डेय की आज 192वीं जयंती है. मंगल पांडे का जन्‍म 19 जुलाई 1827 को हुआ था. मंगल पांडे ने अपने साहस से अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी टक्कर दी.

मंगल पाण्डेय ने ही 1857 के स्वतंत्रता संग्राम और सैनिक विद्रोह की शुरुआत की थी और अंग्रेजों का डटकर सामना किया. देश आज मां भारती के उस वीर पुत्र को याद कर रहा है.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर नरेंद्र सिंह तोमर का ट्वीट

मंगल पाण्डेय ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज की 34वीं बंगाल नेटिव इनफैंट्री में तैनात थे. मंगल पांडे ने विरोध के स्वर तब उठाए, जब उन्हें पता चला कि सेना में शामिल की नई रायफल 'एनफील्ड p53' में लगने वाले कारतूस में गाय और सूअर की चर्बी लगी है. एनफील्ड रायफल में भरने के लिये कारतूस को दांतों से काट कर खोलना पड़ता था.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर मनोहर लाल का ट्वीट

पढ़ें-पीएम मोदी को इलाहाबाद हाइकोर्ट से मिला नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

मंगल पाण्डेय ने अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बगावत कर दिया और 29 मार्च 1857 को कलकत्ता के पास बैरकपुर परेड मैदान में रेजीमेंट के अफसर लेफ्टीनेण्ट बाग पर हमला कर के उसे घायल कर दिया.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर नवीन पटनायक का ट्वीट

मंगल पांडे की लगायी गयी विद्रोह की यह चिंगारी बुझी नहीं. एक महीने बाद ही 10 मई सन् 1857 को मेरठ की छावनी में बगावत हो गयी. मंगल पाण्डेय की लगाई बगावत की आग देखते ही देखते पूरे उत्तरी भारत में फैल गई. जिससे अंग्रेजों को साफ संदेश मिल गया कि अब भारत पर राज्य करना उतना आसान नहीं है जितना वे समझ रहे थे.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

इसके बाद ही हिन्दुस्तान में 34735 अंग्रेजी कानून यहाँ की जनता पर लागू किये गये, ताकि मंगल पाण्डेय सरीखा कोई सैनिक दोबारा भारतीय शासकों के विरुद्ध बगावत न कर सके.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर दीपेंद्र एस हूडा का ट्वीट

आज मंगल पाण्डेय जयंती के अवसर पर सारा देश उनको याद कर रहा है. वहीं देश और प्रदेश नेताओं व मंत्रियों ने भी ट्वीट करके मंगल पांडे को नमन कर रहे हैं.

ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर उमेश अग्रवाल का ट्वीट
ETV BHARAT
मंगल पांडे की जयंती पर सुभाष बराला का ट्वीट
Intro:Body:



मंगल पांडेय जयंती: मंत्रियों और नेताओं ने ट्वीट कर देश के वीर पुत्र को किया याद



मंगल पांडेय ने अपने साहस से अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी टक्कर दी. उनका नाम 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम' के अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है. उनकी जयंती के मौके पर राजनेताओं ने ट्वीट करके उनको याद किया है. 



चंडीगढ़: मंगल पांडे का जन्‍म 19 जुलाई 1827 को हुआ था. मंगल पांडेय ने अपने साहस से अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी टक्कर दी. वह ही थे, जिन्होंने '1857 के स्वतंत्रता संग्राम' की शुरुआत की और अंग्रेजों का डटकर सामना किया. आज देश के इस वीर पुत्र की जयंती है. 

वह ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज की 34वीं बंगाल नेटिव इनफैंट्री में तैनात थे. मंगल पांडेय ने विरोध के स्वर तब उठाए, जब उन्हें पता चला कि सेना में शामिल की नई रायफल 'एनफील्ड p53' में लगने वाले कारतूस में गाय और सूअर की चर्बी है. 

आज उनकी जयंती के अवसर पर सारा देश उनको याद कर रहा है. वहीं देश और प्रदेश नेताओं व मंत्रियों ने भी ट्वीट करके मंगल पांडे को नमन किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.