ETV Bharat / bharat

मिजोरम के राज्यपाल का इस्तीफा, राष्ट्रपति कोविंद ने स्वीकार किया

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से राज्यपाल तक का सफर तय करने वाले के राजशेखरन ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक वे कांग्रेस नेता शशि थरूर को चुनाव में चुनौती दे सकते हैं.

राज्यपाल राजशेखरन की फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 5:26 PM IST

आइज़ोल : मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन ने गुरुवार सुबह राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.

  • Governor of #Mizoram Kummanam Rajasekharan resigns from his post; President Ram Nath Kovind accepts resignation of Kummanam Rajasekharan

    — All India Radio News (@airnewsalerts) March 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दे कि कुम्मनम केरल से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक कुम्मनम कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं.

कुम्मनम ने पिछले साल ही मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ ली थी.

आइज़ोल : मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन ने गुरुवार सुबह राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.

  • Governor of #Mizoram Kummanam Rajasekharan resigns from his post; President Ram Nath Kovind accepts resignation of Kummanam Rajasekharan

    — All India Radio News (@airnewsalerts) March 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दे कि कुम्मनम केरल से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक कुम्मनम कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं.

कुम्मनम ने पिछले साल ही मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ ली थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL9
MIZORAM-GOVERNOR-RESIGNATION
President accepts Mizoram governor's resignation
         New Delhi, Mar 8 (PTI) President Ram Nath Kovind has accepted the resignation of Mizoram Governor Kummanam Rajasekharan, a Rashtrapati Bhavan spokesperson said on Friday, adding that Assam Governor Jagdish Mukhi has been given additional charge of the state.
          Mukhi will discharge the functions of the governor of Mizoram, in addition to his own duties, until regular arrangements are made, he said. PTI SKL



MIN
MIN
03081303
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.