हरदा: 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा एक ओर लोगों की समस्या का निराकरण कर रहे थे, तो दूसरी ओर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बेतुके बयान पर वह जमकर बरस भी रहे थे.
जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं की मौत के लिए विपक्ष द्वारा जादू टोने करने की बात कही थी.
पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा से सवाल करते हुए कहा कि क्या महात्मा गांधी, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी पर इनकी पार्टी ने मारक शक्तियों का प्रयोग करवाया था. पीसी शर्मा ने कहा कि 'साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल की सांसद हैं. इन्हें जनता की सुध लेना चाहिए. उन्हें फिजूल की बातें नहीं करनी चाहिए.'
पढ़ें: राहुल बोले- RBI से चोरी करने से कुछ नहीं होगा
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल की जनता ने उन्हें इस तरह के बयान देने के लिए नहीं चुना है. जो खुद कई मामलों में आरोपी है, उनके इस तरह के बयान आपत्तिजनक हैं. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के दिवंगत नेता हमारे भी सम्माननीय हैं, ऐसे में प्रज्ञा ठाकुर का बयान उनकी मानसिकता को दिखाता है.
गौरतलब है कि कल बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पूर्व सीएम बाबूलाल गौर और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा के दौरान साध्वी ने विपक्ष द्वारा बीजेपी के नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग करने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि असमय बीजेपी के नेताओं का जाना इस बात का संदेह पैदा करता है कि विपक्ष ने मारक शक्तियों का प्रयोग किया है.