ETV Bharat / bharat

मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर संजय निरूपम का तंज, कहा- ऐसे 'कर्मठ' लोगों से सावधान - congress leader resigns from congress

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा दिया है. उनको लोकसभा चुनाव में संजय निरूपम की जगह मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. संजय ने देवड़ा के इस्तीफे पर तंज कसा है. जानें पूरा मामला

मिलिंद देवड़ा और संजय निरूपम
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 11:07 PM IST

मुंबई: मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का प्रस्ताव भी दिया है.

मिलिंद के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने रविवार को कटाक्ष किया है, संजय ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस्तीफे का इस्तेमाल 'ऊपर चढ़ने की सीढ़ी' के रूप में किया जा रहा है.

etv bharat
संजय निरूपम का बयान

उन्होंने कहा 'इस्तीफा में त्याग की भावना अंतर्निहित होती है. यहां तो दूसरे क्षण ‘नेशनल’ लेवल का पद मांगा जा रहा है. यह इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी ? पार्टी को ऐसे ‘कर्मठ’ लोगों से सावधान रहना चाहिए.

निरुपम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अध्यक्ष के स्थान पर मुम्बई कांग्रेस चलाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने का विचार बिल्कुल भी उचित नहीं है. इससे पार्टी को और नुकसान होगा.'

मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि आम चुनाव-2019 से ठीक पहले, विगत 25 मार्च को मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. मिलिंद देवड़ा ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाने की आशा करते हैं.

milind deora resigns
मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा

इससे पहले कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम थे. निरुपम को अचानक उनके पद से हटा कर देवड़ा को मुंबई में कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी.

कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी तनाव की अटकलों के बाद संजय निरुपम को मुंबई उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया था.

एक अन्य कांग्रेस नेता दिवंगत मुरली देवड़ा के पुत्र मिलिंद देवड़ा मुंबई दक्षिण सीट हार गए. उन्हें शिवसेना के अरविंद सावंत ने 100067 वोटों से हराया था.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी. पिछले दिनों उन्होंने चार पन्नों के पत्र में इस्तीफा सार्वजनिक भी कर दिया.

हार के बाद दक्षिण मुंबई के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि मुंबई में पार्टी की तरफ से कोई मीडया और संचार रणनीति नहीं थी.

बता दें कि देवड़ा ने पिछले महीने 26 जून को राहुल गांधी से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी.

पढ़ें- कांग्रेस को एक आक्रामक और युवा छवि वाला नेता चाहिए : जैनब सिकंदर

गौरतलब है कि देवड़ा को लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था.

मुंबई: मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का प्रस्ताव भी दिया है.

मिलिंद के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने रविवार को कटाक्ष किया है, संजय ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस्तीफे का इस्तेमाल 'ऊपर चढ़ने की सीढ़ी' के रूप में किया जा रहा है.

etv bharat
संजय निरूपम का बयान

उन्होंने कहा 'इस्तीफा में त्याग की भावना अंतर्निहित होती है. यहां तो दूसरे क्षण ‘नेशनल’ लेवल का पद मांगा जा रहा है. यह इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी ? पार्टी को ऐसे ‘कर्मठ’ लोगों से सावधान रहना चाहिए.

निरुपम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अध्यक्ष के स्थान पर मुम्बई कांग्रेस चलाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने का विचार बिल्कुल भी उचित नहीं है. इससे पार्टी को और नुकसान होगा.'

मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि आम चुनाव-2019 से ठीक पहले, विगत 25 मार्च को मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. मिलिंद देवड़ा ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाने की आशा करते हैं.

milind deora resigns
मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा

इससे पहले कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम थे. निरुपम को अचानक उनके पद से हटा कर देवड़ा को मुंबई में कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी.

कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी तनाव की अटकलों के बाद संजय निरुपम को मुंबई उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया था.

एक अन्य कांग्रेस नेता दिवंगत मुरली देवड़ा के पुत्र मिलिंद देवड़ा मुंबई दक्षिण सीट हार गए. उन्हें शिवसेना के अरविंद सावंत ने 100067 वोटों से हराया था.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी. पिछले दिनों उन्होंने चार पन्नों के पत्र में इस्तीफा सार्वजनिक भी कर दिया.

हार के बाद दक्षिण मुंबई के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि मुंबई में पार्टी की तरफ से कोई मीडया और संचार रणनीति नहीं थी.

बता दें कि देवड़ा ने पिछले महीने 26 जून को राहुल गांधी से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी.

पढ़ें- कांग्रेस को एक आक्रामक और युवा छवि वाला नेता चाहिए : जैनब सिकंदर

गौरतलब है कि देवड़ा को लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 7, 2019, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.