इंदौर : महाराष्ट्र से कुछ मजदूर सीमेंट मिक्सर मशीन में छिपकर लखनऊ जा रहे थे, जिन्हें इंदौर पुलिस ने पकड़ा है. करीब 18 मजदूर मिक्सर मशीन में छिपे हुए थे. पुलिस ने सभी को रोककर एक जगह ठहराया है और सभी की जांच की जा रही है.
इंदौर के शिप्रा चेकिंग पॉइंट पर पुलिस के द्वारा ट्रक और अन्य वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही थी. इसी दौरान महाराष्ट्र से एक सीमेंट मिक्सर उत्तर प्रदेश के लखनऊ जा रहा था. जब मशीन की बारीकी से जांच पड़ताल की गई, तो उसमें 18 मजदूर छिपकर बैठे पाए गए. पुलिस ने उन्हें तत्काल बाहर निकाला.
पुलिस ने मजदूरों को सीमेंट मिक्सर से निकलकर उन्हें जांच के लिए भेजा है. जिस सीमेंट मिक्सर के ट्रक में यह छिपकर जा रहे थे, उसके ड्राइवर के खिलाफ करवाई की गई है. मजदूर लगातार अपने घर जाने के जतन में जुटे हैं. पुलिस का कहना कि इन सभी की जांच करवाई जा रही है..
गौरतलब है कि राज्य सरकारों द्वारा मजदूरों के लिए बसें भेजी जा रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने श्रमिक रेलगाड़ियां भी चलाई हैं. इसके बाद भी मजदूर साधन न मिलने पर अपने घरों तक पहुंचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं.
पढ़ें-पंजाब : उल्लंघन करने से रोका तो पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटा