हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी की व्यवस्था की गई है. डॉ गोकुले के नेतृत्व में हृदय प्रत्यारोपण के लिए डॉक्टर तैयार हैं.
एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से मेट्रो ट्रेन में ह्रदय को स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई है. ह्रदय को जुबली हिल्स तक ले जाया जाएगा.
डॉक्टरों ने ट्रैफिक समस्या को देखते ह्रदय को मेट्रो ट्रेन से ले जाने का निर्णय लिया है. अस्पताल के कर्मचारियों ने रेलवे अधिकारियों को इस बात की सूचना दी.
पढ़ें- मध्यप्रदेश में 100 हेल्थ व वेलनेस सेंटर शुरू
इससे पहले डॉक्टरों ने नलगोंडा जिले के 45 वर्षीय किसान, जो ब्रेन डेड हैं के परिवार के सदस्यों से ह्रदय दान करने की अपील की थी.