हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. पार्टी के एक विधायक ने भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए हैं. कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी संबंधी मामलों को लेकर मायूसी जताई है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी TRS का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है.
राजगोपाल रेड्डी ने कहा 'कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मुश्किल में है. देश भाजपा के तहत विकास करेगा.'
उन्होंने कहा कि 'युवा भाजपा के साथ हैं. पार्टी केसीआर (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) का मुकाबला करने के लिए एक विकल्प है.' साथ ही रेड्डी ने कहा कि देश के हित को दिमाग में रखना चाहिए.
पढ़ें: पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही कांग्रेस: ज्योतिरादित्य सिंधिया
बकौल रेड्डी कांग्रेस के पास प्रभावी नेतृत्व नहीं है और पार्टी सही तथा वक्त पर फैसले नहीं कर पा रही है. हालांकि उन जैसे लोग TRS से लड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि राजगोपाल रेड्डी नलगोंडा के पास मुनुगोडे विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं. उनके रूख के बाद कांग्रेस में संकट बढ़ सकता है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी पहले से ही 12 विधायकों के TRS में शामिल होने से संकट का सामना कर रही है. वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या सिर्फ छह रह गई है.