नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बाबू लाल बीजेपी में शामिल होंगे. इस दौरान बीजेपी और जेवीएम के विलय की भी घोषणा हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक जेवीएम का बीजेपी में विलय होने के बाद बीजेपी बाबूलाल को झारखंड में बीजेपी के विधालक दल का नेता बना सकती है. सूत्रों ने बताया कि बाबू लाल को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें : भाजपा में जेवीएम का विलय करेंगे बाबूलाल मरांडी
ये भी पढ़ें- JVM प्रमुख बाबूलाल की चुप्पी बता रही कि उनका अगला ठिकाना BJP : सरयू राय
ये भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार से समर्थन वापस लिया