गुवाहाटी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर अपने कर्मचारियों की मदद से लगभग 20 हजार मास्क और 800 लीटर से अधिक हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुभान चंदा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मास्क घर से काम कर रहे कर्मचारियों द्वारा बनाए जा रहे हैं, जबकि एनएफआर के विभिन्न डिपो में हैंड सैनेटाइटर का निर्माण किया जा रहा है.
इसके मुताबिक अगरतला, अलीपुरद्वार, लुमडिंग, सिलचर, कटिहार, तिनसुकिया और रंगिया में मास्क बनाए जा रहे हैं.
भारतीय रेलवे ने एक अप्रैल तक देशभर में कुल 2.87 लाख मास्क और 25,806 लीटर हैंड सैनिटाइजर का निर्माण किया है.
वहीं दिल्ली के तिहाड़ और मंडल जेल के कैदियों ने मार्च से लेकर अबतक 75 हजार मास्क बनाकर तैयार किए हैं. जेल विभाग ने 750 लीटर हैंड सैनिटाइजर का भी निर्माण किया है.