शिमला : हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में दो दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण शनिवार को प्रदेश के छह राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 431 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि, कई क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा, लेकिन शुक्रवार रात हुई बर्फबारी से प्रदेश की कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं.
बर्फबारी के कारण जाम हुई सड़कों को लोकनिर्माण विभाग खोलने में जुटा हुआ है और शाम तक 181 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. शिमला जोन में 234 सड़कें सबसे ज्यादा अवरुद्ध हो गई हैं, जिनमें 71 सड़कें आवागमन के लिए खोल दी गई हैं.
इसके अलावा मंडी जोन में 54 सड़कें, जबकि कांगड़ा जोन में 137 सड़कें अवरुद्ध हो गई है. कांगड़ा जोन और डलहौजी जोन में 134 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, जिन्हें खोलने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा मशीनरी लगाई गई है.
लोक निर्माण विभाग ने प्रदेशभर में सड़कों को खोलने के लिए 205 जेसीबी डोजर और टिप्पर लगाए हैं, जिससे 151 सड़कें रविवार तक खोल दी जाएगी.
बीती रात हुई बर्फबारी से प्रदेशभर में एचआरटीसी के सैकड़ों रूट प्रभावित हुए हैं. जिले में ऊपरी क्षेत्रों में सुबह कोई भी निगम की बसें नहीं चलाई गईं, लेकिन दोपहर बाद निगम ने कुछ रूटों पर बस संचालन शुरू किया. हालांकि चौपाल रोहडू के कई मार्गो पर बर्फबारी के चलते बस नहीं चलीं.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने इस गांव के सपने को पूरा किया
बता दें प्रदेश में दो दिनों से कई जिलों में जम कर बर्फबारी हुई है. सबसे ज्यादा नुकसान लोकनिर्माण विभाग को हुआ है, जबकि परिवहन निगम को भी बसें न चलने से नुकसान उठाना पड़ रहा है.