गुवाहाटी : रविवार को असम के कोकराझार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर एक ट्रक से खचाखच भरी यात्री बस की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना बोगरीबाड़ी थाना अंतर्गत चतागुड़ी में उस समय हुई जब सप्तग्राम से धुपगुड़ी जा रही यात्री बस गुवाहाटी जा रहे ट्रक से सिर पर टकरा गई.
घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
पढ़ें : आंध्र प्रदेशः कुरनूल सड़क दुर्घटना में चार बच्चों की मौत, 15 घायल
मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कोकराझार उपायुक्त को उनके इलाज के लिए सभी कदम उठाने का निर्देश दिया.