नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि चीन में फंसे 18 भारतीय नाविक 14 फरवरी को भारत लौटेंगे. यह दल बुधवार को जापान से रवाना होगा और भारत पहुंचने पर अपने परिवारों से फिर मिल सकेगा.
बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मंडाविया ने बताया, चीन में फंसे एमवी अनास्तासिया पर सवार हमारे 18 नाविक भारत आ रहे हैं. चालक दल आज जापान से रवाना होगा और 14 फरवरी को भारत पहुंचेगा. मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही अपने परिवारों के साथ फिर से मिलेंगे.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : नड्डा बोले, होने वाले चुनाव में ममता जी को जाना होगा
मंडाविया ने प्रत्यावर्तन की व्यवस्था के लिए चीन में भारतीय दूतावास और मेडिटेरियन शिप कंपनी के प्रयासों की सराहना की. एक अधिकारी ने बताया कि मालवाहक जहाज एमवी अनास्तासिया सितंबर 2020 में चीन के तट पर फंस गया था.
इससे पहले एक अन्य मालवाहक जहाज एमवी जग आनंद के 23 नाविक भी चीन में फंस गए थे, जो 14 जनवरी को भारत पहुंचे.