नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 हटाने को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बड़ी भूल बताया है. उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर की स्थिति फिलिस्तीन जैसी हो जाएगी. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अय्यर ने इस कदम को कश्मीरियों की आवाज को दबाने जैसा बताया.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी सरकार के इस कदम से कश्मीरियों के बीच सकारात्मक संदेश नहीं गया है. उलटे वे लोग और अलग-थलग महसूस करने लगे हैं.
अय्यर के अनुसार कश्मीरियों के बीच यह संदेश गया है कि दिल्ली वाले उनकी जमीन हथियाना चाहते हैं. सरकार जमीन तो चाहती है, लेकिन कश्मीरियों को नहीं.
पढ़ें: 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो
अनुच्छेद 370 के कानूनी पहलू पर बोलते हुए अय्यर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इसका साथ दिया है. कम से कम पांच मौकों पर इसे सही ठहराया.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि इस अनुच्छेद को जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा ही बदल सकती है और इस समय संविधान सभा अस्तित्व में नहीं है. लिहाजा, इसे हटाया नहीं जा सकता है.
इसके अलावा मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मुझे पता चला है कि इस मामले को लेकर 50 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की है. उन्होंने कहा कि मुझे भी कोर्ट के फैसले का इंतजार है कि अदालत इस मामले पर क्या निर्णय लेती है.