श्रीनगर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 72वीं बटालियन ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन में दबे एक व्यक्ति को निकाल कर उसकी जिन्दगी बचाई. सीआरपीएफ अधिकारियों की मानें तो यह युवक बीती रात हुए भूस्खलन की चपेट में आकर मलबे में दबा हुआ था.
बुधवार को जब सीआरपीएफ द्वारा हाईवे का निरीक्षण किया गया तो उस दौरान डॉग स्क्वाड ने मलबे में संदिग्ध वास्तु होने के संकेत दिए. उन्होंने जब मलबा हटाया तो उसमे एक युवक दबा मिला. जिसे तत्काल सीआरपीएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें: अचानक रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद, देखें वीडियो
उधरपुर में भारी बारिश के चलते मंगलवार रात भूस्खलन हुआ था. इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद हो गया है. रास्ता बंद होने की वजह से सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं. जम्मू कश्मीर के उधमपुर इलाके में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसके चलते मौड में भूस्खलन हो गया. इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया.
उधमपुर के ट्रैफिक DSP एल के तनेजा ने बताया कि 'कल रात भूस्खलन हुआ था. लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग साफ करने का काम लेट हो रहा है. इस वजह से वाहन फंस गए हैं.'