कोलकाता: ईवीएम के मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राजठाकरे ने मंगलवार को कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. उन्होंने दीदी को मुंबई में आयोजित होने वाले एक मोर्चा में हिस्सा लेने का निमंत्रण दिया. ममता ने कहा, मैं हूं, ऐसा समझ लेना.
ठाकरे ने कहा कि उन्होंने ईवीएम मुद्दे पर मुंबई में एक मोर्चा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसमें दीदी को भी आमंत्रित किया गया है.
क्या दीदी मुंबई में उनके मोर्चे में हिस्सा लेंगी, इस पर राज ठाकरे ने कहा कि उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. ठाकरे के अनुसार ममता ने कहा कि वह प्रजातंत्र को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.