नागपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को आरोप लगाया कि शिवसेना-नीत महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने की जगह अधिकारियों का तबादला करने में ज्यादा दिलचस्पी लेती दिख रही है.
सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'तबादले के मुद्दे पर समन्वय की कमी दिख रही है.' उन्होंने कहा कि 'महामारी को ध्यान में रखते हुए इस साल अधिकारियों का तबादला स्थगित भी किया जा सकता है.'
पढे़ं: 'आप' ने लिया जातिगत सर्वे का जिम्मा, संजय सिंह पर एक और मुकदमा
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि 'वर्तमान में इस सरकार के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि पूरी सरकार सिर्फ तबादलों में व्यस्त है. सरकार का फिलहाल तबादला करना ही एकमात्र काम रह गया है.'
वह पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दो दिन के दौरे पर हैं.