ETV Bharat / bharat

दो लोगों ने खींची मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीर, महाराष्ट्र ATS ने की पूछताछ - Nagpur airport premises

नागपुर हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीरें खींचने को लेकर एटीएस ने दो लोगों से पूछताछ की. दरअसल मोदी गत रविवार को नागपुर हवाई अड्डेसे हेलीकॉप्टर में महाराष्ट्र में भंडारा जिले में एक रैली को संबोधित करने गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 5:09 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में थे. इसी दौरान नागपुर हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीरें खींचने को लेकर दो लोगों से पूछताछ की गई.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पूछताछ की.

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर प्रधानमंत्री की हेलीकॉप्टर की तस्वीरें पायी गयी थीं.

सूचना के अनुसार, मोदी गत रविवार को नागपुर हवाई अड्डे पर एक हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में महाराष्ट्र में भंडारा जिले के साकोली शहर में गए थे. वह वहां एक रैली को संबोधित करने गए थे.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पाक की फायरिंग में दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जांच चल रही है.

नागपुर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में थे. इसी दौरान नागपुर हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीरें खींचने को लेकर दो लोगों से पूछताछ की गई.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पूछताछ की.

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर प्रधानमंत्री की हेलीकॉप्टर की तस्वीरें पायी गयी थीं.

सूचना के अनुसार, मोदी गत रविवार को नागपुर हवाई अड्डे पर एक हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में महाराष्ट्र में भंडारा जिले के साकोली शहर में गए थे. वह वहां एक रैली को संबोधित करने गए थे.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पाक की फायरिंग में दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जांच चल रही है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.NAGPUR BOM28
MH-PM-ATS
Maha ATS questions 2 people over photos of Modi's chopper
          Nagpur (Maha), Oct 19 (PTI) The anti-terrorism squad of Maharashtra have questioned two people over clicking of photographs of Prime Minister Narendra Modi's helicopter at the Nagpur airport premises, an official said.
          Pictures of the prime minister's helicopter were found on a mobile phone of a person in Mumbai.
          According to information, Modi had gone to Sakoli town in Maharashtra's Bhandara district in a helicopter from a helipad at the Nagpur airport premises last Sunday. Modi was going to Sakoli to address a rally.
          A senior police officer confirmed the incident and said an inquiry was going on. PTI CLS
DC
HMB
10200039
NNNN
Last Updated : Oct 20, 2019, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.