पंचकूलाः जानीमानी फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल यह चर्चा इसलिए है, क्योंकि माधुरी दीक्षित ने राज्य सरकार के कोटे से दी गई पंचकूला स्थित अपनी कोठी बेच दी है.
माधुरी दीक्षित के कोठी बेचने की चर्चा इसलिए है, क्योंकि यह कोठी उन्हें राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोटे से दी गई थी. 1996 में जब यह कोठी माधुरी दीक्षित को देने का निर्णय किया गया था उस वक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री भजनलाल थे।
इन्होंने खरीदी माधुरी की कोठी
माधुरी दीक्षित की यह कोठी इंटरनेशनल ब्रांड क्लियर ट्रिप डॉट कॉम के इंटरनेशनल मार्केट्स के चीफ बिजनेस ऑफीसर अमित तनेजा ने खरीदी है. कोठी का सौदा करने माधुरी के पति डॉ. श्रीराम माधव नेने आए थे. उन्होंने इस कोठी का सौदा 3.15 करोड़ में किया.
पढ़ें : गीता प्रेरणा महोत्सव में अलग-अलग देशों से हिस्सा लेंगे 18 हजार युवा
माधुरी को क्यों दी गई थी कोठी ?
माधुरी दीक्षित को पंचकूला एमडीसी सेक्टर चार में कोठी नंबर 310 तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल ने 1996 में दी गई थी. दरअसल उस दौर में माधुरी दीक्षित का बॉलीवुड में बड़ा नाम था। एक बार जब वह चंडीगढ़ आईं तो भजनलाल ने उन्हें भेंट के रूप में यह कोठी दे दी. यह वो वक्त था जब हम आपके हैं कौन और राजा जैसी हिट फिल्में देकर माधुरी दीक्षित अपने करियर के टॉप पर थीं.
माधुरी को प्रॉपर्टी के लिए इतने पैसे देने पड़े थे
माधुरी दीक्षित ने इस कोठी के लिए 1996 में कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं व फीस आदि के रूप में हुडा ऑफिस में पहले 60 हजार रुपये जमा कराए थे और उसके बाद करीब 1.75 लाख रुपये दिए थे.