अमरावती : आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के पेडानंडीपेड्डु मंडल के एक मैकेनिक की मदद से किसानों को राहत मिली है. छोटे से नागभिरुपालम में रहने वाले मैकेनिक सैयद सुभानी ने खेतों में काम करने वाले किसान भाईयों के लिए एक छिड़काव मशीन बनाई है. जो खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव की लंबी प्रक्रिया को कम करेगी.
सैयद ने खेतों में काम करने वाले अपने भाई की मदद के लिए इस छिड़काव मशीन का आविष्कार किया है. जिससे किसानों को काफी मदद मिली है. सैयद के इस नेक काम के लिए उन्हें काफी प्रशंसा और शुभकामनाएं मिल रही है. इतना ही नहीं उनके इस काम के लिए उन्हें कई पुरस्कार जीते हैं. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी उनके आविष्कारों और अभिनव विचारों पर विशेष कहानी है.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : जल्द खोला जाएगा ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर, मरम्मत जारी
मैकेनिक सैयद सुभानी अपनी आजीविका चलाने के लिए मैकेनिक का काम करता है. उन्होंने किसानों की समस्याओं पर ध्यान देकर गंभीर विचार किया. उनके द्वारा बनाए गए छिड़काव मशीन 'ब्रूम स्प्रेयर' ने न सिर्फ किसानों को बल्कि कृषि अधिकारियों को भी आकर्षित किया है.